तेलंगाना में टीआरएस और वाईएसआरटीपी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन की मदद से उठा लिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब शर्मिला रेड्डी कार में बैठीं थीं।
हिरासत में ली गईं शर्मिला
खबर है कि हैदराबाद पुलिस ने शर्मिला रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केसीआर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वाईएसआरटीपी प्रमुख सीएम आवास का घेराव करने जा रहीं थीं। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सोमाजीगुडा से उठा लिया गया।
वाईएस शर्मिला रेड्डी के पति ने सीएम जगनमोहन के की अपील
वाईएसआरटीपी की नेता और सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी की गिरफ्तारी पर उनके पति अनिल कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बताया है कि वे उन्हें गिरफ्तार करेंगे। वह एक ऐसी महिला हैं जो अच्छे के लिए लड़ रही हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कि वाईएसआरटीपी नेता वाईएस शर्मिला के पति अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस का कहना है कि उनकी पत्नी ने एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की और काम को बाधित किया। ऐसे में, एक भाई के रूप में, वह आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी आ सकते हैं।
मिली सशर्त जमानत
वहीं, इस बीच जानकारी मिली है कि वाईएसआरटीपी की नेता शर्मिला रेड्डी को सशर्त जमानत मिल गई है। वाईएसआरटीपी कार्यालय ने इसके बारे में बताया। कार्यालय ने कहा कि 14वीं एसीएमएम कोर्ट ने ये जमानत दी है। इसके अलावा उनके साथ गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को भी जमानत दे दी गई है।
एक दिन पहले समर्थकों के बीच हुई थी भिडंत
इससे पहले मंगलवार को वाईएसआरटीपी और के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यह घटना वारंगल में हुई थी। इसके बाद वाईएस शर्मिला रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, वाईएसआरटीपी की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाया था। लोगों ने बस को आग के हवाले करने की कोशिश भी की। यह बस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी के काफिले में थी। बस में आग लगाने का प्रयास करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे।