लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Himachal Pradesh Exit Poll Congress BJP tough fight Government employees will decide the new government Update

Himachal Exit Poll: चुनावी पिच पर रिवाज ने खिलाया कांग्रेस का चेहरा, पार्टी को सरकारी कर्मियों ने दिया सहारा!

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Mon, 05 Dec 2022 08:29 PM IST
सार

कांग्रेस ने चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह बात कह दी थी कि वे मैदान पर उतर जाएं। ये चुनाव मोदी बनाम राहुल नहीं होगा। राहुल गांधी, चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे। पार्टी ने अपने पक्ष में 'रिवाज' को सबसे बड़ा फैक्टर माना।

हिमाचल प्रदेश का एग्जिट पोल
हिमाचल प्रदेश का एग्जिट पोल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एक्सिस माय इंडिया, एग्जिट पोल के नतीजे, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 'रिवाज' नहीं बदलने की संभावना जता रहे हैं। यानी हर पांच साल में सरकार बदलने वाला रिवाज, इस पहाड़ी राज्य में जारी रह सकता है। यह रिवाज, पिछले 32 साल से चला आ रहा है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राज्य स्तर के नेताओं ने लोगों के बीच खूब जोरशोर से कहा था कि इस बार रिवाज बदलेगा। भाजपा को उम्मीद थी कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की तर्ज पर लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश में कमल खिलेगा। कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव प्रचार में इस बात को लेकर निश्चिंत रही कि पांच साल वाला रिवाज जारी रहेगा। चुनावी पिच पर 'रिवाज' के चक्कर में धीमा खेल रही 'कांग्रेस' पार्टी को सरकारी कर्मियों ने अंतिम ओवर में लड़खड़ाने से बचा लिया। हर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी, 15-20 हजार से ज्यादा वोटों की ताकत रखते हैं। सरकारी कर्मियों की यह संख्या, चुनाव के संभावित नतीजों में बदलाव कराने के लिए काफी है।


 
कांग्रेस ने 'रिवाज' को सबसे बड़ा फैक्टर माना
कांग्रेस ने चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह बात कह दी थी कि वे मैदान पर उतर जाएं। ये चुनाव मोदी बनाम राहुल नहीं होगा। राहुल गांधी, चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे। पार्टी ने अपने पक्ष में 'रिवाज' को सबसे बड़ा फैक्टर माना। दूसरे नंबर पर 'पुरानी पेंशन' का मुद्दा उठाया। हिमाचल प्रदेश को 'कर्मचारी राज्य' भी कहा जाता है। यहां हर चौथा व्यक्ति सरकारी नौकरी, निगम व दूसरे संस्थान में काम करता है। चुनाव में सरकारी कर्मियों की अहम भूमिका रहती है। कांग्रेस पार्टी ने इसका भरपूर फायदा उठाया। कांग्रेस ने सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने का ऐलान कर दिया। 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को हर माह 15 सौ रुपये देने और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर दी। चुनाव में सरकारी कर्मियों की नाराजगी और भाजपा के बागियों का फायदा उठाने में कांग्रेस सफल होती दिखाई दी। कांग्रेस पार्टी ने विकास के अलावा 'कमीशन और क्रप्शन' के मुद्दे को भी खूब भुनाया। 


राजस्थान और छत्तीसगढ़ का दिया उदाहरण
हिमाचल प्रदेश के शहरी इलाके, जैसे बिलासपुर, शिमला, सोलन, मंडी और धर्मशाला में सरकारी कर्मियों ने चुप्पी साध रखी थी। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों के नेताओं की रैलियां भीड़ के हिसाब से अच्छी जा रही थी। हालांकि जब सरकारी कर्मियों से बात की जाती तो वे बहुत कम शब्दों में, मगर ओपीएस की बात करते थे। इससे पता चलता है कि प्रदेश में यह बड़ा मुद्दा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर, खुद को इस मुद्दे पर असहाय मानकर चल रहे थे। आंदोलन के बाद उन्होंने नाराज कर्मियों से मुलाकात की। उन्हें समझा बुझाकर, आंदोलन को बड़ा होने से रोक दिया। चुनाव में सरकारी कर्मियों का मुद्दा, एक गंभीर मसला था। एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने माना था कि ये बड़ा मुद्दा है और इसमें वे कुछ नहीं कर सकते। केंद्र के अनुसार ही उन्हें चलना होगा। वे कर्मियों से इतना जरुर कहते थे कि जब कभी इस पर विचार होगा, तो वह डबल इंजन की सरकार में ज्यादा प्रभावी तरीके से हो सकेगा। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के सरकारी कर्मियों को बता दिया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन लागू की गई है। हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आई तो यहां भी ओपीएस लागू होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;