तृणमूल कांग्रेस में एक दिन पहले ही शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक लुईजिन्हो फलेरियो ने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लुईजिन्हो फलेरियो ने बताया कि पार्टी चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी। फलेरियो गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहें हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी चुनाव के लिए किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उहोने कहा कि ममता पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी जल्द ही राज्य का दौरा भी करेंगी। वह 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष के बाद आएंगी क्योंकि इस दौरान कोई भी शुभ या नए काम शुरु नहीं किए जाते।
बिना गठबंधन के लड़ेंगे चुनाव
लुईजिन्हो फलेरियो ने बीते बुधवार को कई वरिष्ठ टीएमसी नेताओं डेरक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और प्रसून बनर्जी आदि की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ तृणमूल का दामन थामा था। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा था की पार्टी 40 सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी। गोवा में फरवरी में चुनाव होने हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी किसी से गठबंधन भी करेगी तो उन्होंनें कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने कभी गोवा में सरकार बनानी ही नहीं चाही जबकि 2017 के चुनाव परिणामों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी। उन्होने कहा कि आईपीएसी(इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी) राज्य में एक सर्वे कर रही है जिसका परिणाम 15 दिनों में आ जाएगा। पार्टी इसके बाद चुनाव पर विस्तार से योजना बनाएगी।
बता दें कि 2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रंस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, इसके बावजूद भाजपा ने छोटे दलों के साथ गठबंधन कर के मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बना ती थी।
आम आदमी पार्टी ने भी की तैयारी
इधर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पणजी के दौरा किया था। उन्होनें राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर हर महीनें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 80 फीसदी नौकरीयां स्थानीय लोगों को देने का वादा किया था।
विस्तार
तृणमूल कांग्रेस में एक दिन पहले ही शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक लुईजिन्हो फलेरियो ने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लुईजिन्हो फलेरियो ने बताया कि पार्टी चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी। फलेरियो गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहें हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी चुनाव के लिए किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उहोने कहा कि ममता पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी जल्द ही राज्य का दौरा भी करेंगी। वह 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष के बाद आएंगी क्योंकि इस दौरान कोई भी शुभ या नए काम शुरु नहीं किए जाते।
बिना गठबंधन के लड़ेंगे चुनाव
लुईजिन्हो फलेरियो ने बीते बुधवार को कई वरिष्ठ टीएमसी नेताओं डेरक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और प्रसून बनर्जी आदि की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ तृणमूल का दामन थामा था। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा था की पार्टी 40 सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी। गोवा में फरवरी में चुनाव होने हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी किसी से गठबंधन भी करेगी तो उन्होंनें कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने कभी गोवा में सरकार बनानी ही नहीं चाही जबकि 2017 के चुनाव परिणामों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी। उन्होने कहा कि आईपीएसी(इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी) राज्य में एक सर्वे कर रही है जिसका परिणाम 15 दिनों में आ जाएगा। पार्टी इसके बाद चुनाव पर विस्तार से योजना बनाएगी।
बता दें कि 2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रंस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, इसके बावजूद भाजपा ने छोटे दलों के साथ गठबंधन कर के मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बना ती थी।
आम आदमी पार्टी ने भी की तैयारी
इधर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पणजी के दौरा किया था। उन्होनें राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर हर महीनें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 80 फीसदी नौकरीयां स्थानीय लोगों को देने का वादा किया था।