कर्नाटक में महाराष्ट्र से आने वालों को अब सात दिन तक क्वारंटीन सेंटर में नहीं रहना होगा। राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए अब महाराष्ट्र से आने वालों के लिए 14 दिन तक घर में क्वारंटीन रहना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले, महाराष्ट्र से आने वालों को सात दिन तक क्वारंटीन सेंटर और सात दिन घर में क्वारंटीन रहना होता था।
प्रमुख सचिव राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) एन मंजुनाथ प्रसाद ने कहा कि अब महाराष्ट्र समेत अन्य सभी राज्यों से आने वालों को घर पर ही 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करना अनिवार्य होगा। हालांकि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी की अन्य शर्तें अगले आदेश तक जारी रहेंगी। हाल ही में सरकार ने दिल्ली और तमिलनाडु से आने वालों को भी तीन दिन क्वारंटीन सेंटर में रहने से छूट दी थी। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले 23,474 हो चुके हैं, जिनमें से 372 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र से लोगों के लौटने पर राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा था।
बंगलूरू में 20 पुलिस थाने सील
इस बीच, राजधानी बंगलूरू में पुलिसकर्मियों के संक्रमण के चपेट में आने के बाद 20 पुलिस थानों को सील कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों से कई पुलिसकर्मियों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद हमने पुलिस थानों को बंद करने का फैसला किया है। पुलिस थानों के बाहर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जिससे लोग वहां शिकायत दर्ज करा पाएंगे।
बिहार: कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे निजी अस्पताल
बिहार में निजी अस्पताल कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं। इसको लेकर सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने बिहार सरकार से शिकायत कर मामले में तत्काल दखल देने की मांग की है। एनटीपीसी के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे राज्य में कर्मचारियों के परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना के निजी अस्पताल कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का इलाज करने से मना कर रहे हैं। एनटीपीसी के क्षेत्रीय निदेशक असित कुमार मुखर्जी ने तीन जुलाई को इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखा है।
राजस्थान में तीन और मौत, 99 नए केस
राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 नए केस मिले हैं। अजमेर में दो लोगों की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति दूसरे राज्य का था। राज्य में कुल मामले 20,263 हो चुके हैं, जबकि 459 की मौत हुई है। वहीं, 15627 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3836 एक्टिव केस हैं।
ओडिशा: बीते 24 घंटे में 456 नए मामले
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले 9,526 हो गए हैं। सोमवार को अधिकारियों ने बीते 24 घंटे में 456 नए मरीजों की पुष्टि की, जबकि दो की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
गुजरात के पूर्व सीएम ने दी कोरोना को मात
गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला (79) ने कोरोना को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 28 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ठीक होने के बाद सोमवार को उन्हें छुट्टी दी गई।
गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना से निधन
गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर (68) का सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। जून के अंतिम हफ्ते में संक्रमित मिलने के बाद उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी।
येदियुरप्पा ने कोविड-19 उपकरणों की खरीद में घोटाले के सिद्धारमैया के आरोपों को किया खारिज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के कोविड-19 उपकरणों की खरीद में घोटाले के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर लगाए जा रहे आरोप अनावश्यक हैं और उन्होंने सिद्धारमैया को खुद सभी दस्तावेज की जांच करने को कहा। यदि कोई खामी पाई जाती है तो इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कोविड-19 के उपचार के लिए उपकरणों की खरीद में 2200 करोड़ रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया था और इस मामले की जांच की मांग की थी।
तमिलनाडु: क्वारंटीन वार्ड में भर्ती महिला ने की खुदकुशी
तमिलनाडु के कोयंबटूर में कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 40 वर्षीय महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, मरियम नामक महिला को एक रिश्तेदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 30 जून से क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उसे जल्द ही छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन सोमवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लॉकडाउन के चलते कम स्टाफ के साथ काम करेगा साराभाई स्पेस सेंटर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण तिरुवनंतपुरम में लागू लॉकडाउन के चलते विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर कम से कम स्टाफ के साथ काम करेगा। शहर में सोमवार सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
वीएसएससी के पीजीए के सीनियर हेड ने बताया, वीएसएससी, वेली/थंबा और आईआइएसयू (सीएमएसइ समेत) 6 जुलाई से एक सप्ताह तक के लिए आवश्यक कर्मचारियों के साथ चिकित्सा, कैंटीन, ट्रांस्पोर्ट और सीएमजी कम से कम कर्मचारी के साथ काम करेंगे। वहीं बाकी का पूरा स्टाफ घर से ही काम करेंगे। अधिकारी ने आगे कहा, एमवीआईटी, वालियामाला में काम करने वाले सभी अधिकारी 6 जुलाई से अपने घर से काम करेंगे।
24 घंटे में 1,379 नए मरीज मिले, 48 की मौत
राजधानी दिल्ली में में 20 दिन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार से कम आई है। बीते 24 घंटे में 1379 नए मरीज मिले और 48 की मौत हो गई। इससे पहले 16 जून को 1859 मरीज मिले थे। उसके बाद से आंकड़ा दो हजार से ज्यादा ही था।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कोरोना के 1,00,823 मरीज हो गए हैं, जबकि 3115 की मौत हो चुकी है। विभिन्न कोविड अस्पतालों में 15,301 मरीज भर्ती करने की क्षमता है। फिलहाल 5,100 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में प्रति 10 लाख आबादी पर 34,599 लोगों की जांच की जा रही है। अब तक 6,57,383 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार को 13,900 लोगों की जांच की गई। इनमें 1379 संक्रमित मिले। इस हिसाब से संक्रमण दर 10 फीसदी रही। वहीं, 749 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई।
सार
महाराष्ट्र से आने वालों के लिए 14 दिन तक घर में क्वारंटीन रहना अनिवार्य
येदियुरप्पा ने कोविड-19 उपकरणों की खरीद में घोटाले के सिद्धारमैया के आरोपों को किया खारिज
लॉकडाउन के चलते कम स्टाफ के साथ काम करेगा साराभाई स्पेस सेंटर
विस्तार
कर्नाटक में महाराष्ट्र से आने वालों को अब सात दिन तक क्वारंटीन सेंटर में नहीं रहना होगा। राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए अब महाराष्ट्र से आने वालों के लिए 14 दिन तक घर में क्वारंटीन रहना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले, महाराष्ट्र से आने वालों को सात दिन तक क्वारंटीन सेंटर और सात दिन घर में क्वारंटीन रहना होता था।
विज्ञापन
प्रमुख सचिव राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) एन मंजुनाथ प्रसाद ने कहा कि अब महाराष्ट्र समेत अन्य सभी राज्यों से आने वालों को घर पर ही 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करना अनिवार्य होगा। हालांकि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी की अन्य शर्तें अगले आदेश तक जारी रहेंगी। हाल ही में सरकार ने दिल्ली और तमिलनाडु से आने वालों को भी तीन दिन क्वारंटीन सेंटर में रहने से छूट दी थी। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले 23,474 हो चुके हैं, जिनमें से 372 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र से लोगों के लौटने पर राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा था।
बंगलूरू में 20 पुलिस थाने सील
इस बीच, राजधानी बंगलूरू में पुलिसकर्मियों के संक्रमण के चपेट में आने के बाद 20 पुलिस थानों को सील कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों से कई पुलिसकर्मियों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद हमने पुलिस थानों को बंद करने का फैसला किया है। पुलिस थानों के बाहर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जिससे लोग वहां शिकायत दर्ज करा पाएंगे।
बिहार: कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे निजी अस्पताल
बिहार में निजी अस्पताल कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं। इसको लेकर सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने बिहार सरकार से शिकायत कर मामले में तत्काल दखल देने की मांग की है। एनटीपीसी के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे राज्य में कर्मचारियों के परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना के निजी अस्पताल कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का इलाज करने से मना कर रहे हैं। एनटीपीसी के क्षेत्रीय निदेशक असित कुमार मुखर्जी ने तीन जुलाई को इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखा है।
राजस्थान में तीन और मौत, 99 नए केस
राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 नए केस मिले हैं। अजमेर में दो लोगों की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति दूसरे राज्य का था। राज्य में कुल मामले 20,263 हो चुके हैं, जबकि 459 की मौत हुई है। वहीं, 15627 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3836 एक्टिव केस हैं।
ओडिशा: बीते 24 घंटे में 456 नए मामले
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले 9,526 हो गए हैं। सोमवार को अधिकारियों ने बीते 24 घंटे में 456 नए मरीजों की पुष्टि की, जबकि दो की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
गुजरात के पूर्व सीएम ने दी कोरोना को मात
गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला (79) ने कोरोना को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 28 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ठीक होने के बाद सोमवार को उन्हें छुट्टी दी गई।
गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना से निधन
गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर (68) का सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। जून के अंतिम हफ्ते में संक्रमित मिलने के बाद उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी।
येदियुरप्पा ने कोविड-19 उपकरणों की खरीद में घोटाले के सिद्धारमैया के आरोपों को किया खारिज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के कोविड-19 उपकरणों की खरीद में घोटाले के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर लगाए जा रहे आरोप अनावश्यक हैं और उन्होंने सिद्धारमैया को खुद सभी दस्तावेज की जांच करने को कहा। यदि कोई खामी पाई जाती है तो इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कोविड-19 के उपचार के लिए उपकरणों की खरीद में 2200 करोड़ रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया था और इस मामले की जांच की मांग की थी।
तमिलनाडु: क्वारंटीन वार्ड में भर्ती महिला ने की खुदकुशी
तमिलनाडु के कोयंबटूर में कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 40 वर्षीय महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, मरियम नामक महिला को एक रिश्तेदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 30 जून से क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उसे जल्द ही छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन सोमवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लॉकडाउन के चलते कम स्टाफ के साथ काम करेगा साराभाई स्पेस सेंटर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण तिरुवनंतपुरम में लागू लॉकडाउन के चलते विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर कम से कम स्टाफ के साथ काम करेगा। शहर में सोमवार सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
वीएसएससी के पीजीए के सीनियर हेड ने बताया, वीएसएससी, वेली/थंबा और आईआइएसयू (सीएमएसइ समेत) 6 जुलाई से एक सप्ताह तक के लिए आवश्यक कर्मचारियों के साथ चिकित्सा, कैंटीन, ट्रांस्पोर्ट और सीएमजी कम से कम कर्मचारी के साथ काम करेंगे। वहीं बाकी का पूरा स्टाफ घर से ही काम करेंगे। अधिकारी ने आगे कहा, एमवीआईटी, वालियामाला में काम करने वाले सभी अधिकारी 6 जुलाई से अपने घर से काम करेंगे।
24 घंटे में 1,379 नए मरीज मिले, 48 की मौत
राजधानी दिल्ली में में 20 दिन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार से कम आई है। बीते 24 घंटे में 1379 नए मरीज मिले और 48 की मौत हो गई। इससे पहले 16 जून को 1859 मरीज मिले थे। उसके बाद से आंकड़ा दो हजार से ज्यादा ही था।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कोरोना के 1,00,823 मरीज हो गए हैं, जबकि 3115 की मौत हो चुकी है। विभिन्न कोविड अस्पतालों में 15,301 मरीज भर्ती करने की क्षमता है। फिलहाल 5,100 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में प्रति 10 लाख आबादी पर 34,599 लोगों की जांच की जा रही है। अब तक 6,57,383 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार को 13,900 लोगों की जांच की गई। इनमें 1379 संक्रमित मिले। इस हिसाब से संक्रमण दर 10 फीसदी रही। वहीं, 749 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।