विज्ञापन

कोरोना वायरस: देश में अब तक 53 मौतें, 155 ठीक हुए, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देव कश्यप Updated Fri, 03 Apr 2020 07:15 AM IST
Coronavirus India Live Updates News in Hindi: Covid 19 2nd April, ninth day of lock down in ,coronavirus india ,corona outbreak in india ,corona pandemic ,coronavirus ,covid 19 india
कोरोना वायरस डाक्टर्स (सांकेतिक) - फोटो : social media

खास बातें

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर कोरोना से संबंधित स्थिति का जायजा लिया। वहीं, पीएम मोदी कल नौ बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे। आज कोरोना से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात में एक-एक और मध्यप्रदेश में दो की मौत हुई है। कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (423), तमिलनाडु (309) और केरल (286) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कल से अब तक 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2069 हो गई है। वहीं, कोरोना के संक्रमण की वजह देश में कुल 53 मौते हुई हैं। पॉजिटिव खबर यह है कि अब तक 155 लोग ठीक हो चुके हैं। पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट...
विज्ञापन

लाइव अपडेट

07:14 AM, 03-Apr-2020
हिमाचल प्रदेश के ऊना में तीन संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था। जिलाधिकारी के मुताबिक ये सभी लोग मंडी जिले के हैं लेकिन नकरोह गांव की मस्जिद में रह रहे थे। फ़िलहाल सभी को क्वारंटीन किया गया है।
 
05:07 AM, 03-Apr-2020

यूपी में पुलिस की कार्रवाई

सहारनपुर में उन 57 विदेशी नागरिकों पर मामला दर्ज किया गया है, जो दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि ये सभी विदेशी नागरिक यहां रह रहे थे और उन्हें अब पृथक कर दिया गया है, सहारनपुर से 20 लोगों ने भी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और वे सभी दिल्ली में क्वारंटीन किए गए हैं।
 

अलीगढ़ में पुलिस पर पथराव करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सर्किल अफसर पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक ये लोग बन्नादेवी में मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकठ्ठा हुए थे, तभी पुलिस की टीम वहां पहुंचकर उन्हें समझाने लगी और हटाने का प्रयास करने लगी। लेकिन उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
 
05:04 AM, 03-Apr-2020
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव सिंह के मुताबिक राज्य में पाए गए नौ मरीजों में से तीन ठीक हो गए हैं। वहीं दिल्ली के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 120 लोगों की पहचान हो गई है और उन्हें पृथक कर दिया गया है, उनके नमूने ले लिए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
 

बिहार के गया में गुरुद्वारा रोड के निवासियों ने सफाईकर्मियों के ऊपर फूल बरसाकर उनकी हौसलाफजाई की।
विज्ञापन
04:52 AM, 03-Apr-2020

एमपी में बढ़े मामले

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के मुताबिक एमपी के इंदौर में 14 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है।
 


मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिला प्रशासन व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगा रही है।
 
04:42 AM, 03-Apr-2020

गाजियाबाद में हुई कार्रवाई

वहीं छह मरीजों को एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड से निकालकर राज कुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
 

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की अच्छे तरीके से जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
 


गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखे गए कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से कुछ वार्ड के चारों ओर अपने पतलून के बिना घूम रहे थे और नर्सों की ओर आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे। 
 
04:33 AM, 03-Apr-2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोनावायरस की किट तैयार करने के लिए भारत की एक और कंपनी किलपेस्ट (ब्लैकबायो) के नाम की सिफारिश की है। यह कंपनी मध्यप्रदेश के भोपाल की है।
 
विज्ञापन
04:24 AM, 03-Apr-2020
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो नए संक्रमित पाए गए हैं, जिलाधिकारी दिनेश सिंह के मुताबिक इन सभी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
 

महाराष्ट्र के पालघर में एक 67 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना की वजह से मौत हो गई है। जिलाधिकारी के मुताबिक मरीज टीबी की बीमारी से भी जूझ रहा था। वहीं राज्य में अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
 
12:16 AM, 03-Apr-2020

 विश्व बैंक ने भारत के लिए एक अरब डॉलर के आपातकालीन आर्थिक सहायता को मंजूरी दी।
 


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भीड़ इकठ्ठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही निजामुद्दीन से लौटे लोगों के बारे में पता लगाने के आदेश भी दिए हैं।
 

12:04 AM, 03-Apr-2020
मध्यप्रदेश के इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव करने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने चार लोगों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया। इस कानून के तहत हिरासत में लिए व्यक्ति को अधिकमत एक साल जेल में रखा जा सकता है।
 
11:07 PM, 02-Apr-2020

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्री उड़ानों पर 15 अप्रैल तक रोक

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्री उड़ानों पर वर्तमान लॉकडाउन 15 अप्रैल तक है। इसके बाद उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाना है। अगर आवश्यक हो, तो हमें मामले के आधार पर स्थिति का आकलन करना होगा।
 
11:03 PM, 02-Apr-2020
उत्तराखंड में तीन और व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है। राज्य में 245 तब्लीगी जमात (दिल्ली) में शामिल हुए लोगों को क्वारंटीन में रखा गया हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
 
10:58 PM, 02-Apr-2020

बिहार में कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस

बिहार में कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 29 पहुंच गई है। इनमें से दो गोपालगंज, जिन्होंने विदेश की यात्रा की थी। और एक सारन से हैं, जिन्होंने लंदन की यात्रा की थी, जबकि दो गया से हैं, जो कोरोना से संक्रमित मरीज के संपर्क में थेः राज्य स्वास्थ्य विभाग
   
10:55 PM, 02-Apr-2020
हिमाचल प्रदेशः निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए तीन लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुख्यमंत्री ने कहा करीब से निगरानी रखने को कहा है।
10:51 PM, 02-Apr-2020
ओडिशाः अब तक राज्य में तब्लीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों की पहचान हुई है, जिनमें से 19 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। अन्य लोगों की ट्रैकिंग जारी है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
 
10:46 PM, 02-Apr-2020

नर्सिंग अधिकारी कनिष्क यादव ने जीता दिल

दिल्ली: एम्स के एक नर्सिंग अधिकारी कनिष्क यादव ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें टीम का समर्थन करने के लिए कोरोना वार्ड में तैनात किया जाए। वह अपने पत्र में लिखा है, 'ट्रॉमा सेंटर के कोरोना वार्ड में मुझे शिफ्ट किया जाए। मैं सभी इमरजेंसी स्थितियों को संभालने में सक्षम हूं।'
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें