न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 20 Jan 2021 06:21 PM IST
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को होगी। पार्टी के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व से लेकर किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। जानकारी के अनुसार इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अब तक चुनाव न कराने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने एक तरह से पार्टी नेतृत्व को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक को एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन चुनाव को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है।
बता दें कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी के नेतृत्व में बदलाव किए जाने की मांग की थी। उन्होंने इसे पार्टी की बेहतरी के लिए अनिवार्य बताते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी थी। इस चिट्ठी के बाद पार्टी के अंदर भारी बवाल उठा था और बाद में सोनिया ने चुनाव का वादा भी किया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार (22 जनवरी) से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में द्रमुक और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। अगर कमल हासन की पार्टी इसका हिस्सा बनती है तो हम इस्का स्वागत करेंगे। उधर, हासन ने कहा है कि वह अन्नाद्रमुक और द्रमुक दोनों में से किसी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे।
अलागिरी ने कहा, ‘राहुल गांधी 23 जनवरी को कोयंबटूर और तिरुपुर में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे। उन्होंने इरोड में भी जनसभा में शामिल होने पर सहमति दी है।’ इस महीने गांधी का यह दूसरा तमिलनाडु दौरा होगा। इससे पहले वह 14 जनवरी को पोंगल पर ‘जल्लीकट्टू’ कार्यक्रम में शामिल होने मदुरै पहुंचे थे। वह चुनाव प्रचार का आगाज पश्चिमी तमिलनाडु से करेंगे जो मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का गृह क्षेत्र है। वह सलेम जिले से ताल्लुक रखते हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को होगी। पार्टी के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व से लेकर किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। जानकारी के अनुसार इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अब तक चुनाव न कराने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने एक तरह से पार्टी नेतृत्व को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक को एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन चुनाव को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है।
बता दें कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी के नेतृत्व में बदलाव किए जाने की मांग की थी। उन्होंने इसे पार्टी की बेहतरी के लिए अनिवार्य बताते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी थी। इस चिट्ठी के बाद पार्टी के अंदर भारी बवाल उठा था और बाद में सोनिया ने चुनाव का वादा भी किया था।