Hindi News
›
India News
›
aditya thackeray Tejashwi Yadav Meeting Patna Bihar Opposition Alliance 2024 Latest News Update
{"_id":"637dcce536cce949166f5f5e","slug":"aditya-thackeray-tejashwi-yadav-meeting-patna-bihar-opposition-alliance-2024-latest-news-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aditya Tejashwi Meeting: आदित्य ठाकरे-तेजस्वी यादव के बीच राबड़ी आवास पर हुई मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई वार्ता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Aditya Tejashwi Meeting: आदित्य ठाकरे-तेजस्वी यादव के बीच राबड़ी आवास पर हुई मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई वार्ता
एजेंसी, मुंबई/पटना
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 23 Nov 2022 07:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राबड़ी आवास में मुलाकात और बैठक के दौरान शिवसेना की महिला नेता प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी मौजूद रहे। इसके बाद, आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग गए।
आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव ने की मुलाकात।
- फोटो : सोशल मीडिया
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। वे तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पर पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी सहित सभी नेताओं का स्वागत किया। स्वागत के दौरान तेजस्वी यादव ने मिथिला पेंटिंग की चादर और लालू यादव पर लिखी दो किताबें आदित्य ठाकरे को भेंट दीं। वहीं, आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को एक मराठी शॉल और शिवाजी महाराज की मूर्ति उपहार में दी।
राबड़ी आवास में मुलाकात और बैठक के दौरान शिवसेना की महिला नेता प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी मौजूद रहे। इसके बाद, आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग गए। मुख्यमंत्री से मुलाकात को आदित्य ने शिष्टाचार भेंट कहा, जबकि तेजस्वी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर हमें साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है। एक सोच के युवाओं को मिलना और भाजपा के खिलाफ एकजुट होना वक्त की मांग है। इस मुलाकात के बाद राजद ने कहा कि दोनों युवा नेताओं की भेंट भाजपा सरकार के लिए खतरे की घंटी है। शाम पौने पांच बजे मुख्यमंत्री आवास से निकल आदित्य पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। महागठबंधन सरकार के दोनों प्रमुख नेताओं से आदित्य ठाकरे की मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी लोकतंत्र को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा, जरूर करेंगे।
Patna, Bihar | Shiv Sena (Uddhav Thackeray) leader Aditya Thackeray and party MP Priyanka Chaturvedi meet Bihar CM Nitish Kumar at his residence in the presence of Deputy CM Tejashwi Yadav. pic.twitter.com/NS3vUfblyw
इससे पहले, आदित्य ने मुंबई में कहा कि तेजस्वी यादव मेरी उम्र के हैं। हम हमेशा से फोन पर बात करते रहे हैं। जब हम सरकार में थे, तब भी उनसे बात होती थी। जब वह विपक्ष में थे, तब भी हमारी बातचीत जारी थी। आज हम पहली बार मिलेंगे। हम पर्यावरण, उद्योग, जलवायु संकट सहित अच्छे काम के बारे में चर्चा करेंगे। हालांकि, इस मुलाकात को विपक्षी एकता की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी समय से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
भाजपा ने कहा- तेजस्वी ने लालू से अलग स्टैंड लिया
आदित्य-तेजस्वी की मुलाकात को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि लालू प्रसाद ने हर समय बाल ठाकरे के खिलाफ राजनीति की। उत्तर भारतीयों के खिलाफ शिवसेना का स्टैंड लालू को कभी नहीं भाया, लेकिन तेजस्वी यादव अपने पिता से अलग राह पर निकले हैं। आदित्य-नीतीश मुलाकात को लेकर भाजपा ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली से लेकर देश की परिक्रमा कर आए हैं, लेकिन विपक्षी दलों में भी उन्हें भाव नहीं मिला। ऐसे में इन मुलाकातों से देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।