पुलिस को खैरी के समीप चौकी गांव में झाड़ियों में एक शव बरामद हुआ। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाई। मृतक फिशकूराम (55) तहसील पच्छाद के मानगढ़ के पनोल गांव का निवासी है। वह बीमार चल रहा था और सोमवार को घर से चौकी मंदिर गया था। चौकी मंदिर के बाबा के साथ उसने रायपुर रानी जाने का कार्यक्रम बनाया था। मंगलवार को वह वहां से खैरी दवाई लेने गया था। लेकिन, उसके बाद वह वापस नहीं आया। वीरवार को उसका शव स्थानीय लोगों ने देखा। डीएसपी योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्वाभाविक मृत्यु लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी पता लग सकेगी।
पुलिस को खैरी के समीप चौकी गांव में झाड़ियों में एक शव बरामद हुआ। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाई। मृतक फिशकूराम (55) तहसील पच्छाद के मानगढ़ के पनोल गांव का निवासी है। वह बीमार चल रहा था और सोमवार को घर से चौकी मंदिर गया था। चौकी मंदिर के बाबा के साथ उसने रायपुर रानी जाने का कार्यक्रम बनाया था। मंगलवार को वह वहां से खैरी दवाई लेने गया था। लेकिन, उसके बाद वह वापस नहीं आया। वीरवार को उसका शव स्थानीय लोगों ने देखा। डीएसपी योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्वाभाविक मृत्यु लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी पता लग सकेगी।