Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sukesh chandrasekhar wife actress Leena Maria also mastermind evidence destroyed after husband arrest
{"_id":"61beccafa89cb8363d300894","slug":"sukesh-chandrasekhar-wife-actress-leena-maria-also-mastermind-evidence-destroyed-after-husband-arrest","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईडी का दावा: सुकेश की पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया भी मास्टरमाइंड, पति की गिरफ्तारी के बाद मिटाए सबूत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ईडी का दावा: सुकेश की पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया भी मास्टरमाइंड, पति की गिरफ्तारी के बाद मिटाए सबूत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 19 Dec 2021 11:42 AM IST
ईडी ने खुलासा किया कि ठग सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल भी बहुत बड़ी ठग महिला है और वही अपने पति के धोखेबाजी के धंधे की मास्टरमाइंड भी है।
लीना मारिया पॉल
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
सुकेश चंद्रशेकर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तेजी से जांच कर रही है। अब तक इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं, तो दूसरी तरफ ईडी भी अपनी जांच में कई बड़े खुलासे कर रही है। वहीं, अब ईडी ने खुलासा किया कि ठग सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल भी बहुत बड़ी ठग महिला है और वही अपने पति के धोखेबाजी के धंधे की मास्टरमाइंड भी है। दरअसल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चाजर्शीट दाखिल की है और इस बात को चार्जशीट में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस चार्जशीट का हवाला देते हुए बताया गया कि सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना के खिलाफ सबूत सामने आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी उसने लेन-देन की बात से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं, जैसे ही उसे पति चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली, तो उसने अपने खिलाफ सभी सबूत मिटा भी दिए। इस चार्जशीट में कहा गया कि आरोपी अरुण मुथु, आनंद मूर्ति और जगदीप ने ईडी के सामने उन घटनाओं के बारे में बताया, जब लीना पॉल ने उन्हें धमकी दी थी।
एएनआई की इस रिपोर्ट से ये भी जानकारी सामने आई कि जांच एजेंसी चंद्रशेखर और पिंकी ईरानी का आमना-सामना करवाना चाहती थी और इसके लिए एजेंसी ने कोर्ट से अनुमति भी मांगी थी। इसके बाद ही पिंकी को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने बुलाया था। इस दौरान ईडी ने ये जानने की कोशिश की कि पिंकी ने सुकेश की मदद कैसे की। वहीं, इस पूछताछ के बाद से ही पिंकी ईडी की हिरासत में है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों से 50 से ज्यादा सवाल किए गए, जिसमें दोनों ने बयानों में मामूली विरोधाभास था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।