Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rakhi Sawant made serious allegations against husband Adil Khan Durrani says he misused me to become superstar
{"_id":"63dd03a10943537afa463ecb","slug":"rakhi-sawant-made-serious-allegations-against-husband-adil-khan-durrani-says-he-misused-me-to-become-superstar-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rakhi Sawant: राखी सावंत ने पति पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- मुझे सीढ़ी बनाकर सुपरस्टार बने आदिल खान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rakhi Sawant: राखी सावंत ने पति पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- मुझे सीढ़ी बनाकर सुपरस्टार बने आदिल खान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 03 Feb 2023 06:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राखी सावंत ने एक बार फिर आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी का कहना है कि आदिल ने उनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में राखी की मां जया भेड़ा का निधन हुआ था। उनके अंतिम संस्कार के दौरान राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ नजर आई थीं, लेकिन अब उनके रिश्तो के बीच कड़वाहट पैदा हो गई है। हाल ही में राखी ने आदिल पर बेवफाई करने का आरोप लगाया है। अब राखी सावंत ने एक बार फिर आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी का कहना है कि आदिल ने उनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
राखी सावंत
- फोटो : social media
मीडिया से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने एक के बाद एक आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तक जो राखी, आदिल के प्यार में पूरी तरह से डूबी हुई थीं, अब उनके सुर एकदम से कैसे बदल गए। राखी ने कहा कि आज भी मैं आदिल से प्यार करती हूं। आज भी मैं निकाह में हूं। आज भी मैं आदिल खान की बीवी हूं, लेकिन जब एक औरत के साथ कुछ गलत होता है तो क्या मैं मीडिया की या देश की जनता की मदद नहीं ले सकती। Aashiqui 3: आशिकी 3 में कार्तिक संग रोमांस करने को तैयार सारा अली, पंकज त्रिपाठी भी आएंगे नजर?
राखी सावंत
- फोटो : social media
राखी ने आदिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि हां बिल्कुल मेरा मिस यूज हुआ है। मैं एक सेलिब्रिटी थी और वह एक मैसूर के सामान्य लड़के थे, जो एक रुपये लेकर यहां आए थे और आज उन्हें देश के घर-घर में पहचान मिली है। इतना आसान नहीं है...आदिल सेलिब्रिटी बनना। शाहरुख, सलमान, आमिर, इतने बड़े-बड़े सुपरस्टार बनना इतना आसान नहीं है। आदिल तुम मुझे सीढ़ी बनाकर सुपरस्टार नहीं बन सकते।
इसके साथ ही राखी सावंत ने आदिल खान को सुपरस्टार की तरह पेश ना करने के लिए मीडिया को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आदिल ने मेरा गलत इस्तेमाल किया है। मैं नहीं चाहती कि आप लोग उसका इंटरव्यू करो और उसे सुपरस्टार बनाओ। अगर, आप लोगों को उसका इंटरव्यू करना है तो राखी सावंत का बायकॉट कर दो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।