Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Allu Arjun launches book on grandfather 100th birth anniversary with M Venkaiah Naidu Chiranjeevi Ram Charan
{"_id":"6339e644ce01e75d825b5786","slug":"allu-arjun-launches-book-on-grandfather-100th-birth-anniversary-with-m-venkaiah-naidu-chiranjeevi-ram-charan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने अपने दादा की बर्थ एनिवर्सरी पर किया पुस्तक विमोचन, पूर्व उपराष्ट्रपति भी रहे मौजूद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने अपने दादा की बर्थ एनिवर्सरी पर किया पुस्तक विमोचन, पूर्व उपराष्ट्रपति भी रहे मौजूद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Mon, 03 Oct 2022 12:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब अल्लू अर्जुन ने अपने दादा रामलिंगय्या की 100वीं जयंती मनायी और इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक का विमोचन भी किया। इस दौरान साउथ अभिनेताओं समेत उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहे।
पुस्तक विमोचन करते अल्लू अर्जुन व अन्य
- फोटो : twitter
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर्दे पर तो लोगों के दिल जीत ही लेते हैं। इसके अलावा वह निजी जिंदगी में भी अपने परिवार को पूरा समय देते हैं। वह अपनी पत्नी के साथ घूमने जाना हो या बच्चों के साथ वक्त बिताना हो अल्लू अर्जुन काम के साथ ही निजी जीवन की सभी चीजों को भी प्राथमिकता देते हैं। अब अल्लू अर्जुन ने अपने दादा रामलिंगय्या की 100वीं जयंती मनायी और इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक का विमोचन भी किया।
रामचरण और चिरंजीवी समेत पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू भी रहे मौजूद
पुस्तक विमोचन के मौके पर अल्लू अर्जुन समेत अभिनेता रामचरण, साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू भी मौजूद रहे और सभी ने किताब को लॉन्च किया। सामने आई तस्वीर में सभी दिग्गज अपने हाथों में पुस्तक थामे नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा-"मेरे दादा श्री अल्लू रामलिंगय्या गरु की शताब्दी के जन्मदिन पर उनकी पुस्तक का विमोचन मैं इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए श्री वेंकैया नायडू को धन्यवाद देने चाहता हूं"।
शूरू हो चुका है फिल्म पुष्पा पार्ट 2 पर काम
बात करें वर्क फ्रंट की तो अल्लू अर्जुन की फिल्म अभी पुष्पा 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने कुछ दिन पहले पुष्पा के दूसरे भाग के बारे में अपडेट देते हुए बताया था कि पूजा रखने के साथ ही उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।