लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2023 Last Date Extended Know How To Apply Online for JNVST

NVS Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा के आवेदन की दोबारा बढ़ी समय-सीमा, यह है आखिरी डेट

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली Published by: सौरभ पांडेय Updated Wed, 08 Feb 2023 08:57 PM IST
सार



Jawahar Navodaya Vidyalaya 2023: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) के सत्र 2023-24 में कक्षा 06 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की आखिरी तारीख को दूसरी बार आगे बढ़ा दिया गया है।

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2023 Last Date Extended Know How To Apply Online for JNVST
स्कूल, छात्र - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

JNVST Registration Date 2023 Extended: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवी कक्षा 06 प्रवेश 2023 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि को दूसरी बार आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए जेएनवीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया को 15 फरवरी, 2023 तक करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनवीएस में जेएनवीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।

बता दें कि इस वर्ष जेएनवीएसटी कक्षा 06 की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जबकि इस परीक्षा के नतीजे जून 2023 तक घोषित कर दिए जाएंगे। कक्षा 06 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र को तीसरी,चौथी और पांचवीं कक्षा में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही छात्र का जन्म 01-05-2011 से 30-04-2013 के बीच हुआ होना चाहिए।

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट के लिए 40 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 50 नंबर के होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, अर्थमेटिक के 20 प्रश्न होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा। छात्रों से भाषा टेस्ट में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 25 अंक के होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

 

ऐसे करें पंजीकरण

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद “कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी डिटेल्स भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और पूर्वावलोकन करें।
  • फिर फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।
  • इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed