{"_id":"640011e1173e42e40e0ebbd9","slug":"cgbse-class-10th-board-exam-2023-begins-today-chhattisgarh-board-guidelines-cgbse-nic-in-2023-03-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CGBSE Board Exam 2023: छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से, तीन घंटे में ही सॉल्व करना होगा पेपर","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CGBSE Board Exam 2023: छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से, तीन घंटे में ही सॉल्व करना होगा पेपर
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 02 Mar 2023 08:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CGBSE Board Exam 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा 10वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार, दो मार्च से शुरू हो रही हैं। इससे पहले बुधवार, एक मार्च से कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
CGBSE Class 10th Board Exam 2023 Begins Today: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा 10वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार, दो मार्च से शुरू हो रही हैं। इससे पहले बुधवार, एक मार्च से कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जहां सीजीबीएसई इंटर मीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जा रही हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच आयोजित होने वाली है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। बोर्ड परीक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी।
उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 9:05 बजे बांटी जाएंगी और छात्रों को सुबह 9:10 बजे से प्रश्न पत्र पढ़ने का समय मिलेगा। छात्र सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा लिख सकेंगे। परीक्षा देने जाने से पहले परीक्षार्थियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने सभी जरूरी अनुमेय वस्तुओं को रख लिया है, जिससे कि उन्हें परीक्षा केंद्र में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
CGBSE Board 10th Exam 2023: परीक्षा में इन बातों का भी रखें ख्याल
छात्रों को सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए, ताकि भीड़ से बचा जा सके।
सभी छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने के दौरान सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी कार्ड साथ लाना जरूरी है।
छात्र निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहन लें तो बेहतर रहेगा।
छात्र परीक्षा में कोई भी नकल सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं। परीक्षा हॉल में कोई अनुचित सामग्री भी न लेकर जाएं।
छात्र प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़कर समझ लें फिर उत्तर लिखना शुरू करें।
CGBSE Board 10th Exam 2023: प्रवेश-पत्र खो दिया है तो ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर, "सीजीबीएसई 10वीं-12वीं एडमिट कार्ड 2023" डाउनलोड लिंक को देखें और क्लिक करें।
स्कूल प्रभारी अपने लॉग इन से दूसरे पेज पर री-डायरेक्ट होने के बाद, कक्षा के आधार पर आवश्यक विवरण दर्ज करें।
विवरण जमा करने के बाद, सीजीबीएसई प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
विवरण के माध्यम से जाएं और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
प्रिंट आउट के बाद छात्र प्रवेश-पत्र पर अपने स्कूल प्रभारी या प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवा लें और मुहर लगवाकर सत्यापित करवा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।