लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   CBSE Single Girl Child Scholarship 2022 last date toady aply on cbse.gov.in

CBSE Scholarship: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली Published by: सौरभ पांडेय Updated Wed, 30 Nov 2022 04:30 PM IST
सार

CBSE Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन की आज 30 नवंबर अंतिम तिथि है।  

CBSE
CBSE - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन की आज 30 नवंबर अंतिम तिथि है। उम्मीदवार सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। स्कूलों को 12 दिसंबर, 2022 तक छात्राओं के आवेदन को सत्यापित करने की आवश्यकता है। 

CBSE Scholarship: आवेदन करने के लिए पात्रता 

एकल बालिकाएं जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में सीबीएसई स्कूलों से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 11वीं में पढ़ रही हैं, वे सीबीएसई एकल बालिका छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। शिक्षा बोर्ड ने पंजीकरण की समय-सीमा भी बढ़ा दी है। उन छात्रों के लिए सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का री-न्यू, जिन्हें 2021 में स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया था।

 

CBSE Scholarship: मेधावी एकल छात्राओं के लिए 

सीबीएसई मेधावी एकल छात्राओं को सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं; और सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और कक्षा 11वीं और 12वीं में अपनी स्कूली शिक्षा जारी रख रही हैं। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने में माता-पिता के प्रयासों को पहचानना और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना है। 

CBSE Scholarship:सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'Single Girl Child Scholarship X-2022 REG'।
  • नए टैब पर, आवेदन के प्रकार का चयन करें -- फ्रेश या री-न्यू।
  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसे जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;