लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   CBI Filed a Chargesheet Against 8 Accused in APPSC Asst Civil Engineer Recruitment Exam Paper Leak

APPSC Paper Leak: एपीपीएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 09 Dec 2022 06:35 PM IST
सार

APPSC Paper Leak: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) की असिस्टेंट इंजीनियर सिविल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

CBI Chargesheet in APPSC Asst Civil Engineer Recruitment Exam Paper Leak Case:  अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) की असिस्टेंट इंजीनियर सिविल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मामले आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। 


केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि उसने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता (सिविल) के पद के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्न-पत्र के कथित रूप से लीक होने से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।  

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 26-27 अगस्त, 2022 को आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) पद के लिए परीक्षा के प्रश्न-पत्र के लीक हो गए थे। सीबीआई ने मामले कई हाई-प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। बीते महीने नवंबर 2022 में सीबीआई ने एपीपीएससी पेपर लीक मामले में अरुणाचल, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लगभग 16 विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली थी। जबकि आयोग की ओर से कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। 
 

बिचौलिए ने उप परीक्षा नियंत्रक को रिश्वत दी थी

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उम्मीदवार के पिता ने 2021 में अपने बेटे के लिए मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र की खरीद के लिए बिचौलिए से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि बिचौलिए ने उप परीक्षा नियंत्रक को रिश्वत दी थी और परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र अवैध रूप से खरीदे गए थे और उम्मीदवार को दिए गए थे। जांच के दौरान यह पाया गया कि सीलबंद प्रश्न-पत्र की नकल उप परीक्षा नियंत्रक ने की थी और बिचौलिए के माध्यम से अभ्यर्थी को भेज दी गई थी। इसके बाद उम्मीदवार ने प्राप्त प्रश्न पत्र के उत्तरों के लिए शिक्षक से साझा किया। शिक्षक ने एक अन्य छात्र को भी सवाल बताए थे। 
 

43 लाख रुपये नकद में हुई थी डील

उसी छात्र ने परीक्षा के दो दिन बाद 29 अगस्त को पुलिस में कथित प्रश्न पत्र लीक होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर प्रारंभिक जांच की गई और 10 सितंबर को रिपोर्ट एसपी कार्यालय को सौंपी गई। बाद में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि बिचौलिए को मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र की खरीद के लिए 2021 में उम्मीदवार के पिता द्वारा 43 लाख रुपये नकद का भुगतान किया गया था। बिचौलिए ने परीक्षा उप नियंत्रक को 15 लाख रुपये दिए थे और बाकी अपने पास रख लिए थे। एसपी ने कहा कि दोनों ने संपत्ति में पैसा लगाया था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;