Hindi News
›
Bihar
›
BSEB Bihar Board Matric, Inter Exams 2023 Where, how to check datesheet BSEB Class 10-12 exams Annual Calendar
{"_id":"6393072a17477b2f10132d9f","slug":"bseb-bihar-board-matric-inter-exams-2023-where-how-to-check-datesheet-bseb-class-10-12-exams-annual-calendar","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BSEB Board Exam 2023: बिहार बोर्ड की डेटशीट पर आया बड़ा अपडेट, एक फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, देखें टाइम-टेबल","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
BSEB Board Exam 2023: बिहार बोर्ड की डेटशीट पर आया बड़ा अपडेट, एक फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, देखें टाइम-टेबल
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 09 Dec 2022 05:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
BSEB Board Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से 2023 के लिए मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की अंतिम परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है।
BSEB Bihar Board Matric, Inter Exams 2023 DateSheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से 2023 के लिए मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की अंतिम परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है। आमतौर पर बीएसईबी फरवरी में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा आयोजित करता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं की तारीख को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वार्षिक परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया है।
BSEB Inter Exams 2023 : एक फरवरी से होगी 12वीं की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड 2023 की इंटर मीडियट यानी कक्षा 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी, 2023 तक चलेंगी। वहीं, इससे पहले इंटर मीडियट यानी कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी।
BSEB Inter Exams 2023 : 14 फरवरी से होगी 10वीं की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बिहार बोर्ड 2023 की मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी, 2023 तक चलने वाली है।
Bihar Board 2023 वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी
नौ दिसंबर, 2022 को बिहार बोर्ड का 2023 के परीक्षा कार्यक्रम का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। वार्षिक कैलेंडर कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर वार्षिक कैलेंडर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 2023 का वार्षिक कैलेंडर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया।
कैलेंडर में समिति द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं विविध परीक्षाओं से संबंधित विवरण दिया गया है। बिहार बोर्ड के छात्र विस्तृत डेटशीट और टाइम-टेबल को biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी के लिए अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं या बीएसईबी के सोशल मीडिया हैंडल की जांच कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए।https://t.co/0tbRypfWib
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 9, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।