Hindi News
›
Education
›
AISSEE Entrance Examination last date today apply on aissee.nta.nic.in to get details
{"_id":"638dabf7feaa5c0a99530ad9","slug":"aissee-entrance-examination-last-date-today-apply-on-aissee-nta-nic-in-to-get-details","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AISSEE 2023: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
AISSEE 2023: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Mon, 05 Dec 2022 01:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
AISSEE 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2023 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है।
एआईएसएसईई : अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
AISSEE 2023: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2023) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वह आज यानी पांच दिसंबर शाम पांच बजे तक आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को अपने AISSEE 2023 ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान आज रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन करने की अनुमति होगी। एआईएसएसईई 2023 के लिए यह परीक्षा 08 जनवरी, 2023 को होगी। एनटीए छात्रों को 07 से 11 दिसंबर, 2022 के बीच अपने एआईएसएसईई आवेदन पत्र 2023 को बदलने और संपादित करने की भी अनुमति देगा।
उम्मीदवार दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार या बदलाव करने में सक्षम होंगे। वहीं, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए सैनिक स्कूलों की कक्षा छह और नौवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आठ जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।
AISSEE 2023 के लिए आयु सीमा एवं पात्रता मापदंड
एक उम्मीदवार सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र है, यदि वह परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25 फीसदी अंक और सभी विषयों के कुल मिलाकर 40 फीसदी अंक प्राप्त करता है। इसके बलावा, कक्षा छह में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2023 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
AISSEE 2023 के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया
AISSEE 2023 की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाए।
यहां खुद रजिस्टर करने के लिए अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके एक खाता बनाएं।
अब उसी ईमेल आईडी से लॉगइन करें।
एआईएसएसईई 2023 आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें।
पूछे गए प्रारूपों में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अपने AISSEE आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब अपना आवेदन पत्र जमा करें।
बता दें कि AISSEE एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो पूरे देश में लगभग 33 विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा 06 और कक्षा 09 में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।