राजधानी में अतिक्रमण हटाने के लिए तीनों नगर निगमों के बाद अब डीडीए ने भी बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। डीडीए ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली स्थित खिचड़ीपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्थानीय निवासियों और इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने विरोध किया। उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया।
पुलिस ने विधायक को हिरासत में लेकर लोगों को खदेड़ दिया। डीडीए के अनुसार खिचड़ीपुर में खसरा नंबर 310/1-2/2 उसकी सात बीघा पांच बिस्वा जमीन है। इस जमीन पर काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। उच्च न्यायालय ने डीडीए को इस जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इस तरह उच्च न्यायालय के आदेश के तहत डीडीए का अतिक्रमण हटाओ दस्ता खिचड़ीपुर गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचा और डीडीए अधिकारियों ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इसी बीच इलाके के निवासी डीडीए की कार्रवाई का विरोध करने लग गए। वे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा डालने की कड़ी में नारेबाजी करने लग गए, तभी स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार अपने समर्थकों के साथ आए गए और उन्होंने भी तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। वह बुलडोजर के आगे लेट गए। इस दौरान उन्होंने तर्क दिया कि इस अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित लोगों को नोटिस नहीं दिया और अचानक बुलडोजर लाकर उनके मकान, दुकान आदि को तोड़ा जा रहा है। तभी पुलिस बल ने उनको हिरासत में लिया है और उनको त्रिलोकपुरी थाने में ले जाया गया। यहां पर डीडीए ने चार अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी एवं कुलदीप कुमार ने खिचड़ीपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बौखलाई हुई है और गरीबों पर जुल्म कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
राजधानी में अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने विधायकों को निर्देश दिया था कि वे जेल जाने से न डरे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करें। इस कड़ी में कुलदीप कुमार ने बुधवार को डीडीए की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया।
विस्तार
राजधानी में अतिक्रमण हटाने के लिए तीनों नगर निगमों के बाद अब डीडीए ने भी बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। डीडीए ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली स्थित खिचड़ीपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्थानीय निवासियों और इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने विरोध किया। उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया।
पुलिस ने विधायक को हिरासत में लेकर लोगों को खदेड़ दिया। डीडीए के अनुसार खिचड़ीपुर में खसरा नंबर 310/1-2/2 उसकी सात बीघा पांच बिस्वा जमीन है। इस जमीन पर काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। उच्च न्यायालय ने डीडीए को इस जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इस तरह उच्च न्यायालय के आदेश के तहत डीडीए का अतिक्रमण हटाओ दस्ता खिचड़ीपुर गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचा और डीडीए अधिकारियों ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इसी बीच इलाके के निवासी डीडीए की कार्रवाई का विरोध करने लग गए। वे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा डालने की कड़ी में नारेबाजी करने लग गए, तभी स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार अपने समर्थकों के साथ आए गए और उन्होंने भी तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। वह बुलडोजर के आगे लेट गए। इस दौरान उन्होंने तर्क दिया कि इस अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित लोगों को नोटिस नहीं दिया और अचानक बुलडोजर लाकर उनके मकान, दुकान आदि को तोड़ा जा रहा है। तभी पुलिस बल ने उनको हिरासत में लिया है और उनको त्रिलोकपुरी थाने में ले जाया गया। यहां पर डीडीए ने चार अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी एवं कुलदीप कुमार ने खिचड़ीपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बौखलाई हुई है और गरीबों पर जुल्म कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
राजधानी में अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने विधायकों को निर्देश दिया था कि वे जेल जाने से न डरे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करें। इस कड़ी में कुलदीप कुमार ने बुधवार को डीडीए की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया।