Hindi News
›
Delhi
›
thief arrested from Delhi NCR who stole More than 200 vehicle
{"_id":"619fa018c44c0e2e7974e20f","slug":"thief-arrested-from-delhi-ncr-who-stole-more-than-200-vehicle","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस को कामयाबी: दिल्ली-एनसीआर से 200 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पुलिस को कामयाबी: दिल्ली-एनसीआर से 200 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाला गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 25 Nov 2021 08:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह अपने साथियों के साथ 200 से ज्यादा कारें चुरा चुका है। ये चोरी की कारों को मणिपुर, असम, सिलीगुड्डी व कोलकाता में सप्लाई करते थे।
अपराध शाखा ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा वाहन चुरा चुका है। आरोपी चोरी के वाहनों को पूर्वोत्तर के राज्यों समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी दुबई से भारत में वाहन चोरी व नकली नोटों का धंधा चला रहे सारिक उर्फ सत्ता का साथी है। इसके पास से पांच चोरी की कार, पांच अवैध हथियार व 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।
अपराध शाखा डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेन्द्र मोहन, एसआई कमल कुमार व सुरेन्द्र राणा की विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम ने जांच के बाद सीरीफोर्ट रोड, हौजखास से जामिया नगर, दिल्ली निवासी अकबर अली को मारूति ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की हुई थी। पुलिस ने अकबर अली को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। अकबर अली ने पूछताछ में खुलासा कि उसने अवैध हथियार मेरठ, यूपी निवासी दिलशाद खान व सारिक से लिए थे। दिलशाद खान ने उसे फर्जी लाइसेंस पर दो हथियार यूपी के एक गनहाउस से दिलवाए थे। ये दुबई से नकली नोट व वाहनचोरी का गिरोह चला रहे सारिक का साथी है। सारिक के खिलाफ 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।