लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Bad weather on the mountains... forecast of rain in Delhi today

Weather : पहाड़ों पर बिगड़ा मौसम...जम्मू-कश्मीर में 4 और हिमाचल में 2 की मौत, दिल्ली में आज बारिश का अनुमान

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू/शिमला/दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 26 May 2023 06:50 AM IST
सार

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

Bad weather on the mountains... forecast of rain in Delhi today
demo pic...

विस्तार

पहाड़ों पर आंधी-बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आंधी के कारण पेड़ गिरने से जम्मू-कश्मीर में चार और हिमाचल प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी। 



हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार आधी रात के बाद और बृहस्पतिवार तड़के अंधड़ चलने से ऊना में पेड़ और मणिकर्ण में पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। बिलासपुर के नंद नगरांव में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिर गई जबकि प्रदेश भर के कई इलाकों में ब्लैकआउट भी रहा। सिरमौर में ओलावृष्टि से फ्रासबीन, शिमला मिर्च, टमाटर, आडू, प्लम व खुमानी को क्षति पहुंची है। कांगड़ा जिले में अंधड़ से 30 फीसदी तक आम और लीची के फल झड़ गए। सेब की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। 


रोहतांग दर्रा, शिंकुला दर्रा व बारालाचा दर्रा के साथ सीबी रेंज की ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई है। चंबा के पांगी-भरमौर की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 29 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में आठ से दस डिग्री की कमी दर्ज हुई है। 

पेड़ के नीचे दबने से गई जान
जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। किश्तवाड़ की पंचायत केशवान, ब्लाक ठाठरी के बाहलना वन क्षेत्र में बारिश के बीच विशाल पेड़ के गिरने से उसके नीचे दब जाने के कारण तीन महिलाओं समेत चार बक्करवालों की मौत हो गई। सुरनकोट के डोडी नाले में तेज बहाव में एक 14 वर्षीय किशोर बह गया। पुंछ के बेतार नदी में गत दिवस बही एक महिला का घटनास्थल से डेढ़ किमी. आगे शव मिल गया है।

दिल्ली की उड़ान जयपुर डायवर्ट...
दिल्ली जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम की वजह से राजस्थान के जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई से दिल्ली आने वाली उड़ान यूके 996 को खराब मौसम के कारण दिल्ली में नहीं उतारा जा सका।

भारी हिमपात : हेमकुंड साहिब की यात्रा रुकी
हेमकुंड साहिब में बुधवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी बृहस्पतिवार सुबह तक होती रही। भारी बर्फबारी को देखते हुए फिलहाल हेमकुंड साहिब की यात्रा रोक दी गई है। यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। बर्फबारी के कारण घांघरिया से 1,000 तीर्थयात्रियों को वापस गोविंदघाट भेज दिया गया है, जबकि करीब 300 तीर्थयात्री घांघरिया में ही मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बर्फबारी दोपहर दो बजे थम गई। अब मौसम साफ होने पर ही यात्रियों को हेमकुंड भेजा जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed