विस्तार
मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में आसमान साफ रहने, आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जतायी है। कुछ इलाकों में गर्जना के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में तेज बौछार के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।
बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सुचारू
वहीं शुक्रवार देहरादून में सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई और बादल छा गए। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में अवरूद्ध पड़ा हुआ है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारू हैं।
राजधानी दून और आसपास के इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर चटक धूप रही, लेकन शाम को आसमान काले घने बादलों से घिर गया और ज्यादातर इलाकों में बारिश भी हुई। जिससे तापमान के गिरावट आने के साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया।
तिलवाड़ा: दिव्यांग युवक लस्तर नदी में बहा
जखोली ब्लॉक के शीशों गांव का एक 22 वर्षीय दिव्यांग लस्तर नदी में बह गया है। पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान युवक की खोजबीन में जुटे रहे। शुक्रवार को सुबह 11 बजे शीशों गांव निवासी अनु (22) पुत्र रजपाल लाल (जो मूक-बधिर व दिव्यांग है) लस्तर नदी किनारे गया था। पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर जखोली पुलिस चौकी प्रभारी ललित मोहन भट्ट मय फोर्स मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान ने घटनास्थल से लेकर संगम तक रेस्क्यू शुरू किया। ग्रामीणों के अनुसार उसे सूर्यप्रयाग स्थित लस्तर व मंदाकिनी नदी के संगम तक नदी में बहते हुए देखा गया। इसके बाद रेस्क्यू दल की एक टुकड़ी संगम से मंदाकिनी नदी पर तिलवाड़ा तक रेस्क्यू में जुटी रही, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
दो घंटे की बारिश से शहर तालाब बन गया
गुरुवार को दोपहर में दो घंटे की बारिश से रुड़की तालाब बन गया। सड़कों से लेकर घरों और दुकानों में भी पानी भर गया। लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर दो बजे से चार बजे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए।
बारिश से हुआ एक फीट तक जलभराव
नालों में उफान आने से बारिश का पानी घरों में घुस गया। अंबर तालाब में यूं तो बिना बारिश ही जलभराव की समस्या बनी रहती है। बारिश के बीच यहां करीब एक फीट तक जलभराव हो गया। नाले और नालियों में बहकर आई गंदगी सड़कों पर फैल गई।
सिविल लाइंस में चंद्रशेखर चौक भी अब हर बारिश में जलभराव का शिकार होने लगा है। यहां एक से डेढ़ फीट तक पानी भरने से दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। माजरा में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी हुई।