लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news: In Rishikesh, ex armyman first killed his wife, then shot himself both died

उत्तराखंड: ऋषिकेश में पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद को भी मारी गोली, हड़कंप

संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Thu, 25 Nov 2021 11:21 AM IST
सार

गांव के चौकीदार कुंदन सिंह रावत करीब 9:15 बजे पर पुलिस को बृजेश कृषाली और कुसुम कृषाली के खून से लथपथ शवों के आंगन में पड़े होने की सूचना दी।

uttarakhand news: In Rishikesh, ex armyman first killed his wife, then shot himself both died
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रानीपोखरी थाना क्षेत्र के रखवाल ग्राम सभा के नौरतूवाला बागी गांव में एक पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पहले पत्नी और फिर खुद को गोली मार दी। पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। दिल दहलाने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है।



पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह सेना से ऑर्नरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत बृजेश कृषाली उर्फ बृजी (58) और उनकी पत्नी कुसुम कृषाली (55) रखवाल गांव स्थित अपने घर के आंगन में थे। इस दौरान नौ बजे के आसपास एक के बाद तीन बार लगातार जोरदार धमाके हुए। इस दौरान बृजेश कृषाली की बहु घर के भीतर सफाई कर रही है। सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंढियाल ने बताया कि गांव के चौकीदार कुंदन सिंह रावत करीब 9:15 बजे पर पुलिस को बृजेश कृषाली और कुसुम कृषाली के खून से लथपथ शवों के आंगन में पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दंपती की मौत हो चुकी थी।


घटना स्थल में पुलिस को कारतूस के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और खोखा दोनाली बंदूक बरामद की। कुसुम कृषाली के पेट और गले में गोली लगी थी। वहीं बृजेश कृषाली ने अपने माथे पर बंदूक सटाकर गोली मारी थी। दंपती की बहु घर के अंदर थी, उसने घटना को लेकर कोई भी जानकारी होने इंकार किया है। पूर्व सैनिक का एक बेटा नौसेना में है और दूसरा महाराष्ट्र की किसी निजी कंपनी में जॉब करता है। जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक करीब पांच माह से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा था। वे लंबे समय से गुमसुम रहता था। फिलहाल गृह क्लेश और आपसी विवाद जैसी बात सामने नहीं आ रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed