लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand Budget Session 2023 First Day Governor Gurmeet Singh Speech Important Points

Uttarakhand Budget Session 2023: राज्यपाल में एक घंटे में पढ़ा 16 पन्नों का अभिभाषण, पढ़ें खास बातें

अमर उजाला ब्यूरो, भराड़ीसैंण Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 13 Mar 2023 09:10 PM IST
सार

Uttarakhand Budget Session 2023 Update: अंतिम पेज के आखिरी पेज पढ़ने से पहले राज्यपाल ने वेल में नारे लगा रहे विपक्ष सदस्यों से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया कि कृपया आखिरी पैरा को अच्छे से सुन लीजिए।

अभिभाषण देते राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि)
अभिभाषण देते राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) का अभिभाषण सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। एक घंटे में राज्यपाल ने 16 पेज का अभिभाषण को पढ़ा। इस बीच राज्यपाल ने कई बार पानी पिया। सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राज्यपाल जोशीले अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम के रूप में शौर्य स्थल का निर्माण किया जा रहा है। इसका 35 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। सरकार ने वीरता चक्र, परमवीर चक्र, कीर्तिचक्र से अलंकृत सैनिकों को मिलने वाली एक मुश्त अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने खूब मेज थपथपाई।



Uttarakhand Assembly Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र का आगाज, सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा


राज्यपाल ने विपक्ष से हाथ जोड़ कर किया अनुरोध
अंतिम पेज के आखिरी पेज पढ़ने से पहले राज्यपाल ने वेल में नारे लगा रहे विपक्ष सदस्यों से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया कि कृपया आखिरी पैरा को अच्छे से सुन लीजिए। इसके बाद विपक्षी सदस्य शांत हुए। राज्यपाल ने अंत में देश व राज्य के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। साथ ही उम्मीद जताई कि सदन की गरिमा बनाए रखने, राज्य के विकास में सरकार सहयोग कर जन आकांक्षाओं को पूरा करने में सभी सदस्य योगदान देंगे।

प्रदेश में बन रही ड्रोन नीति, ई-वेस्ट नीति
ड्रोन आधारित प्रणालियों के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन नीति तैयार की जा रही है। वहीं राज्य डाटा नीति और ई-वेस्ट नीति भी तैयार की जा रही है। प्रदेश की 554 नागरिक सेवाएं ऐसी हैं जो कि अपुणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। लोग घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई है। सचिवालय व 204 कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है।

सूखाग्रस्त क्षेत्रों में 1,09,244 परिवारों को नल से जल
जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 फीसदी पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत 10,93,281 घरों तक पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश के 1,09,244 सूखाग्रस्त क्षेत्रों के परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वहीं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 5638 परिवारों को व्यक्तिगत घरेलू शौचालय की सुविधा दी जा चुकी है। 4011 गांवों को ओडीएफ प्लस किया गया है। चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर 31 वाटर एटीएम और 60 वाटर प्यूरिफायर लगाए गए हैं।

2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य प्राप्त करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुसार कुल 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा और 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा। 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना शुरू हो चुकी है। लखवाड़ परियोजना का काम शुरू हो चुका है। केदारनाथ धाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया गया है। वहीं, बिजली ट्रांसमिशन (पारेषण) के मामले में ए-प्लस रेटिंग के साथ पिटकुल सर्वोत्तम है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेगी ई-वाहन नीति
प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से बढ़ रहे प्रचलन के मद्देनजर सरकार ई-वाहन नीति बनाने जा रही है। परिवहन विभाग में वाहनों के पंजीकरण, परमिट, चालान आदि की 13 ऑनलाइन सेवाओं के साथ ही छह अन्य को भी ऑनलाइन किया गया है। वहीं उपभोक्ताओं को समय से सेवाएं देने के लिए विभाग में 43 सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधिसूचित किया गया है। बस अड्डों और कार्यशालाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। 11 स्थानों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकगनिशन कैमरा लगाए गए हैं। सड़क दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा राशि एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये की गई है। वाहनों की फिटनेस जांच के लिए दून, रुद्रपुर के बाद अब ऋषिकेश व कोटद्वार में भी ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। परिवहन निगम 100 नई बसें खरीदने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;