लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand Budget Session 100 Congress workers Arrested during Bhararisain march

Uttarakhand Budget Session: भराड़ीसैंण कूच करते पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 100 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, गैरसैंण Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 13 Mar 2023 10:51 PM IST
सार

कांग्रेसियों की पुलिस से धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई। वे यहां से भी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए।

भराड़ीसैंण कूच करते कांग्रेसी गिरफ्तार
भराड़ीसैंण कूच करते कांग्रेसी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने, बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच करने समेत कई मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण कूच किया। वे जंगलचट्टी में लगी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिवालीखाल बाजार पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई। वे यहां से भी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश महिला अध्यक्ष रश्मि समेत कई कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने हरीश रावत, प्रदीप टम्टा समेत करीब 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल भेज दिया।



Uttarakhand Budget Session 2023: स्पीकर बोलीं- राज्यपाल के खिलाफ नारे लगाना सदन की गरिमा का अपमान


गौतम अदाणी मामले में केंद्र सरकार की ओर से जेपीसी गठित करने, जोशीमठ के पुर्नरोत्थान के लिए पेकेज की घोषणा करने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने समेत कई मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा की अगुवाई में भराड़ीसैंण कूच किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था जंगलचट्टी में लगी बैरिकेडिंग तोड़कर दिवालीखाल तक करीब दो किलोमीटर पैदल पहुंचा। यहां पुलिस व कांग्रेसियों के बीच धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई।

किसी तरह कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग पार की लेकिन उनको दूसरे बैरिकेडिंग पर रोक दिया गया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, प्रदीप टम्टा, पूर्व पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विजय सारस्वत, मनीष खंडूड़ी, ललित फरसवाण, प्रदेश महिला अध्यक्ष रश्मि रौतेला, मोहन भंडारी, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व विधायक जीतराम टम्टा के साथ सभी कार्यकर्ता यहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बैरिकेडिंग पार करने के प्रयास में सड़क पर गिरने से ललित फर्स्वाण व हरिकृष्ण भट्ट चोटिल हो गए। समझाने के बाद भी उन्होंने धरना समाप्त नहीं किया तो पुलिस ने पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदीप टम्टा समेत सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तीन बसों में भरकर अस्थायी जेल जीआईसी मालसी भेज दिया। करीब एक घंटे बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में ओम प्रकाश सती, बब्बन, वीरेंद्र पोखरियाल, मदनलाल, अजय सूद, चरण सिंह कौशल, महिपाल शाह, पिया थापा, मनवीर सिंह आदि शामिल रहे

अरविंद पांडे का वाहन रोक, गो बैक के लगाए नारे
पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा के विधायक अरविंद पांडे सोमवार को विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने के लिए करीब तीन बजे अपराह्न भराड़ीसैंण की ओर जा रहे थे। तभी दिवालीखाल में बैरिकेडिंग के पास मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका वाहन रोक लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी कार की बोनट पर बैठ गए और गो बैक के नारे लगाते हुए उनके वाहन को पीछे की ओर धकेल दिया। करीब आधा घंटे के इंतजार के बाद विधायक विधानसभा परिसर भराड़सैंण के लिए रवाना हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;