लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Womens T20 WC: Mithali Raj said- Bowlers will have tough test in South Africa, Team India depends on top order

T20 WC: मिताली राज बोलीं-  द.अफ्रीका में गेंदबाजों की होगी कड़ी परीक्षा, भारतीय टीम का दारोमदार शीर्ष क्रम पर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 05 Feb 2023 11:14 PM IST
सार

भारत का पहला मैच 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के साथ होगा। भारतीय टीम हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी औक उपविजेता रही थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका विजेता बना था, जबकि वेस्टइंडीज तीसरी टीम थी।

Womens T20 WC: Mithali Raj said- Bowlers will have tough test in South Africa, Team India depends on top order
मिताली ने भारतीय टीम को लेकर बयान दिया है - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि भारतीय महिला टीम का टी20 में प्रदर्शन शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण पिचों पर भारतीय गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए अपने कॉलम में मिताली ने लिखा कि भारत के लिए शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्मृति मंधाना अच्छा खेल रही है और वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं। कप्तान हरमनप्रीत भी लय में हैं, लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराना होगा। अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा करना होगा।

Former India player appointed as women's team batting coach

भारत का पहला मैच 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के साथ होगा। भारतीय टीम हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी औक उपविजेता रही थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका विजेता बना था, जबकि वेस्टइंडीज तीसरी टीम थी। तेज गेंदबाजी में भारत के पास शिखा पांडे को छोड़कर ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं है।

मिताली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हमारे गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। 40 वर्षीय दिग्गज को उम्मीद है कि 19 वर्ष से कम आयु की विश्व-विजेता टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा और ऋचा घोष को इन्हीं हालात में खेलने का फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंडर-19 टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनका खेल देखने का उन्हें मौका मिला है।

ramesh powar: Indian women's team without coach 2 mnths before T20 World  Cup, BCCI transfers Ramesh Powar to NCA - The Economic Times

ऑस्ट्रेलिया खिताब की बड़ी दावेदार
मिताली का मानना है कि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी विभाग उन्हें इस टूर्नामेंट को छठी बार जीतने बड़ा दावेदार बनाता है। उन्होंने कहा कि सब इस बात से सहमत होंगे कि ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत है। उन्हें हराना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। उनके पास बड़े शॉट लगाने वालीं कई खिलाड़ी हैं, अगर एक विफल रही तो दूसरी कर सकती है। हालांकि, भारतीय टीम उन्हें टक्कर दे सकती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था और मेजबान टीम के साथ उनकी सीरीज में कड़े मुकाबले हुए थे। नाॅकआउट दौर में भारत और इंग्लैंड अपनी श्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकते हैं।

महिला लीग से खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा
महिला प्रीमियर लीग इस साल पहली बार खेली जाएगी। मुंबई में 13 फरवरी को बोली लगेगी। महिला क्रिकेट को अपने 23 साल के लंबे करियर में लोकप्रियता दिलाने वालीं मिताली का मानना है कि महिला लीग से खिलाड़ी को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और खेल भी बेहतर होगा। महिला क्रिकेट का स्तर भी पहले से उठा है। पहले 140 का स्कोर बड़ा माना जाता था अब टी-20 में 160-180 रन बन रहे हैं। ऐसा दुनिया भर में चल रही लीग के कारण हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग है, इंग्लैंड में द हंड्रेड और अब भारत में महिला प्रीमियर लीग शुरू हो रही है। पिछले साल क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने वालीं मिताली लीग में खेलेंगी नहीं, लेकिन वह गुजरात जाएंटस के मेंटर की भूमिका में होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed