Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Womens T20 WC: Mithali Raj said- Bowlers will have tough test in South Africa, Team India depends on top order
{"_id":"63dfeaeb6f8a1951554c1f46","slug":"womens-t20-wc-mithali-raj-said-bowlers-will-have-tough-test-in-south-africa-team-india-depends-on-top-order-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: मिताली राज बोलीं- द.अफ्रीका में गेंदबाजों की होगी कड़ी परीक्षा, भारतीय टीम का दारोमदार शीर्ष क्रम पर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC: मिताली राज बोलीं- द.अफ्रीका में गेंदबाजों की होगी कड़ी परीक्षा, भारतीय टीम का दारोमदार शीर्ष क्रम पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 05 Feb 2023 11:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत का पहला मैच 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के साथ होगा। भारतीय टीम हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी औक उपविजेता रही थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका विजेता बना था, जबकि वेस्टइंडीज तीसरी टीम थी।
मिताली ने भारतीय टीम को लेकर बयान दिया है
- फोटो : सोशल मीडिया
पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि भारतीय महिला टीम का टी20 में प्रदर्शन शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण पिचों पर भारतीय गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए अपने कॉलम में मिताली ने लिखा कि भारत के लिए शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्मृति मंधाना अच्छा खेल रही है और वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं। कप्तान हरमनप्रीत भी लय में हैं, लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराना होगा। अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा करना होगा।
भारत का पहला मैच 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के साथ होगा। भारतीय टीम हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी औक उपविजेता रही थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका विजेता बना था, जबकि वेस्टइंडीज तीसरी टीम थी। तेज गेंदबाजी में भारत के पास शिखा पांडे को छोड़कर ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं है।
मिताली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हमारे गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। 40 वर्षीय दिग्गज को उम्मीद है कि 19 वर्ष से कम आयु की विश्व-विजेता टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा और ऋचा घोष को इन्हीं हालात में खेलने का फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंडर-19 टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनका खेल देखने का उन्हें मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया खिताब की बड़ी दावेदार
मिताली का मानना है कि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी विभाग उन्हें इस टूर्नामेंट को छठी बार जीतने बड़ा दावेदार बनाता है। उन्होंने कहा कि सब इस बात से सहमत होंगे कि ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत है। उन्हें हराना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। उनके पास बड़े शॉट लगाने वालीं कई खिलाड़ी हैं, अगर एक विफल रही तो दूसरी कर सकती है। हालांकि, भारतीय टीम उन्हें टक्कर दे सकती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था और मेजबान टीम के साथ उनकी सीरीज में कड़े मुकाबले हुए थे। नाॅकआउट दौर में भारत और इंग्लैंड अपनी श्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकते हैं।
महिला लीग से खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा
महिला प्रीमियर लीग इस साल पहली बार खेली जाएगी। मुंबई में 13 फरवरी को बोली लगेगी। महिला क्रिकेट को अपने 23 साल के लंबे करियर में लोकप्रियता दिलाने वालीं मिताली का मानना है कि महिला लीग से खिलाड़ी को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और खेल भी बेहतर होगा। महिला क्रिकेट का स्तर भी पहले से उठा है। पहले 140 का स्कोर बड़ा माना जाता था अब टी-20 में 160-180 रन बन रहे हैं। ऐसा दुनिया भर में चल रही लीग के कारण हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग है, इंग्लैंड में द हंड्रेड और अब भारत में महिला प्रीमियर लीग शुरू हो रही है। पिछले साल क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने वालीं मिताली लीग में खेलेंगी नहीं, लेकिन वह गुजरात जाएंटस के मेंटर की भूमिका में होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।