पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
टीम इंडिया का त्रिकोणीय सीरीज के पहले दो मैचों में हारना अब महंगा साबित हो रहा है। सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे न सिर्फ आज श्रीलंका को हराना होगा बल्कि बोनस अंक भी हासिल करना होगा।
मंगलवार को सीरीज का अंतिम मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। अभी एक भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। हालांकि नौ अंक लेकर श्रीलंका फाइनल के बेहद करीब है।
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए आज कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि, आज भी बारिश का साया है।
भारत अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाता है, तो विपक्षी टीम को 40 ओवर से पहले आउट करना होगा। अगर श्रीलंकाई टीम, भारत को 275 रनों का लक्ष्य देती है तो टीम इंडिया को 40 ओवर के अंदर 6.87 की औसत से लक्ष्य हासिल करना होगा।
अगर आज के मैच में भारत, श्रीलंका को करारी शिकस्त देता है तो फाइनल में भारत और वेस्ट इंडीज का मुकाबला होगा। फिलहाल तालिका में श्रीलंका के +1.019 अंक हैं। जबकि वेस्ट इंडीज के -.383 और भारत के -.524 अंक हैं।
तीन मैचों में दो जीत और एक बोनस अंक के साथ श्रीलंका अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि मेजबान विंडीज ने अपने सभी चारों मैच खेल लिए हैं और वह भी दो जीत व एक बोनस अंक के साथ दूसरे पायदान पर है।
जहां तक टीम इंडिया की बात है उसे तीन में से एक में जीत और दो में हार मिली है। एक बोनस अंक के साथ भारत के पांच अंक हैं और वह सबसे नीचे तीसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया का त्रिकोणीय सीरीज के पहले दो मैचों में हारना अब महंगा साबित हो रहा है। सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे न सिर्फ आज श्रीलंका को हराना होगा बल्कि बोनस अंक भी हासिल करना होगा।
मंगलवार को सीरीज का अंतिम मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। अभी एक भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। हालांकि नौ अंक लेकर श्रीलंका फाइनल के बेहद करीब है।
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए आज कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि, आज भी बारिश का साया है।
भारत अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाता है, तो विपक्षी टीम को 40 ओवर से पहले आउट करना होगा। अगर श्रीलंकाई टीम, भारत को 275 रनों का लक्ष्य देती है तो टीम इंडिया को 40 ओवर के अंदर 6.87 की औसत से लक्ष्य हासिल करना होगा।
अगर आज के मैच में भारत, श्रीलंका को करारी शिकस्त देता है तो फाइनल में भारत और वेस्ट इंडीज का मुकाबला होगा। फिलहाल तालिका में श्रीलंका के +1.019 अंक हैं। जबकि वेस्ट इंडीज के -.383 और भारत के -.524 अंक हैं।
तीन मैचों में दो जीत और एक बोनस अंक के साथ श्रीलंका अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि मेजबान विंडीज ने अपने सभी चारों मैच खेल लिए हैं और वह भी दो जीत व एक बोनस अंक के साथ दूसरे पायदान पर है।
जहां तक टीम इंडिया की बात है उसे तीन में से एक में जीत और दो में हार मिली है। एक बोनस अंक के साथ भारत के पांच अंक हैं और वह सबसे नीचे तीसरे स्थान पर है।