Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Rajasthan Royals Fans reached stadium in fifa world cup with banner supporting sanju samson
{"_id":"638469bf2cbbf8245d368b95","slug":"rajasthan-royals-fans-reached-stadium-in-fifa-world-cup-with-banner-supporting-sanju-samson","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA WC 2022: फीफा विश्व कप में दिखी सैमसन की दीवानगी, संजू के समर्थन में बैनर लेकर स्टेडियम पहुंचे फैंस","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
FIFA WC 2022: फीफा विश्व कप में दिखी सैमसन की दीवानगी, संजू के समर्थन में बैनर लेकर स्टेडियम पहुंचे फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 28 Nov 2022 01:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उनके फैंस उनके समर्थन में पोस्टर लेकर फीफा विश्व कप का मैच देखने पहुंच गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर करने से उनके फैंस खासे नाराज हैं। इनमें से कुछ फैंस सैमसन के समर्थन में बैनर लेकर फीफा विश्व कप 2022 का मैच देखने कतर पहुंच गए। सैमसन लंबे समय से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम में उनको लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं। इसी वजह से संजू सैमसन के फैंस चनयकर्ताओं और भारतीय टीम मैनेजमेंट से कासे नाराज हैं।
पिछले कुछ महीनों में जब भी टीम का एलान होता है या किसी मैच में संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिलता तो सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर नाराजगी जाहिर करते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। इसके बावजूद दूसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, क्योंकि टीम का संतुलन सही नहीं हो रहा था।
इसके बाद संजू के फैंस बेहद नाराज हो गए। कुछ फैंस कतर में संजू सैमसन के समर्थन में बैनर लेकर फीफा विश्व कप का मैच देखने पहुंच गए। इस बैनर में लिखा था "मैच, टीम और खिलाड़ी से परे हम आपके साथ हैं, संजू सैमसन।" इसके साथ ही बैनर में संजू सैमसन की कई तस्वीरें लगी हुई थीं, जिनमें वह राजस्थान रॉयल्स टीम की जर्सी में दिख रहे थे।
दूसरे मैच में क्यों नहीं खेले सैमसन
दूसरे मैच में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल करने पर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि टीम में गेंदबाजी का छठा विकल्प नहीं था। इसी वजह से संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टाम में शामिल किया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच पूरा नहीं हो सका और बारिश की वजह से इसे रद्द करना पड़ा।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।