Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Pakistan vs England 2nd test: Leg-Spinner Abrar Ahmed Takes Five-Wicket Haul On Debut innings In vs England
{"_id":"63931460afdfd563d82dff60","slug":"pakistan-vs-england-2nd-test-leg-spinner-abrar-ahmed-takes-five-wicket-haul-on-debut-innings-in-vs-england","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PAK vs ENG: पाकिस्तान के इस मिस्ट्री स्पिनर ने डेब्यू टेस्ट में ही झटके सात विकेट, इंग्लैंड 281 रन पर ऑलआउट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs ENG: पाकिस्तान के इस मिस्ट्री स्पिनर ने डेब्यू टेस्ट में ही झटके सात विकेट, इंग्लैंड 281 रन पर ऑलआउट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्तान
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 09 Dec 2022 04:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अबरार का यह डेब्यू टेस्ट है और पहली पारी में ही उन्होंने कमाल दिखाया। सोशल मीडिया पर अबरार की जमकर तारीफ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 51.4 ओवर में 281 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने सात विकेट झटके। अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 114 रन दिए। इसके अलावा बाकी तीन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 23.4 ओवर डाले और तीन विकेट लिए।
अबरार का यह डेब्यू टेस्ट है और पहली पारी में ही उन्होंने कमाल दिखाया। सोशल मीडिया पर अबरार की जमकर तारीफ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। 38 रन पर टीम को पहला झटका लगा। जैक क्राउली 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेन डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई।
डकेट और पोप दोनों ने अर्धशतक जड़ा। डकेट 49 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रुक कुछ खास नहीं कर सके। रूट आठ और ब्रुक नौ रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ओली पोप 60 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। कप्तान बेन स्टोक्स ने विल जैक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई।
स्टोक्स 38 गेंदों में 30 रन और जैक्स 44 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। ओली रॉबिन्सन 14 गेंदों में पांच रन और मार्क वुड 27 गेंदों में 36 रन बना सके। जाहिद महमूद ने जैक लीच और जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी 281 रन पर समेट दी। पाकिस्तान की ओर से अबरार ने क्राउली, डकेट, पोप, रूट, ब्रुक, स्टोक्स और विल जैक्स समेत सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, जाहिद ने रॉबिन्सन, लीच और एंडरसन को आउट किया। टेस्ट डेब्यू में फाइव विकेट हॉल लेने वाले अबरार पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज हैं।
The star for Pakistan in the first session - Abrar Ahmed picked 5-wicket haul on his debut test match. What a moment for him. Brilliant Abrar. pic.twitter.com/4QHUy3CXHf
कौन हैं 24 साल के अबरार अहमद?
अबरार अहमद ऑन पेपर एक लेगब्रेक बॉलर हैं। हालांकि, वह गुगली, कैरम बॉल समेत कोई भी स्पिन बड़ी आसानी से कर सकते हैं। वह गेंद को स्पिन कराने के लिए अपनी अंगुलियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से उन्हें मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जा रहा है। वह पाकिस्तान के लिए खेलने वाला अपनी तरह की कला वाले पहले खिलाड़ी हैं।
अबरार पश्तो बोलते हैं, लेकिन उनकी पैदाइश कराची की है और वहीं पले-बढ़े हैं। उनका परिवार देश के उत्तर से शहर में चला गया। इस गांव का नाम शिंकियारी है, जो कि काराकोरम राजमार्ग पर एबटाबाद के पास मनसेहरा के बाहरी इलाके में स्थित एक छोटा सा गांव है। वह कराची के लाइन्स एरिया में टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।