स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Fri, 09 Apr 2021 03:58 PM IST
आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने वाले जोश हेजलवुड के स्थान पर एक नया खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ा है। टीम मैनेजमेंट ने आज जेसन बेहरेनडॉर्फ के नाम की घोषणा की। दिलचस्प है कि दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 एकदिवसीय और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। आईपीएल में यह उनका दूसरा सत्र होगा, इससे पहले वह 2019 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उस सत्र में उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट झटके थे।
हेजलवुड ने इस साल खेले जाने वाले एशेज और टी-20 विश्व कप से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल से हटने का फैसला किया था। यूएई में खेले गये पिछले सत्र में 30 साल के इस गेंदबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीन मैच खेले थे चेन्नई की टीम शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के अभियान की शुरुआत करेगी।
विस्तार
आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने वाले जोश हेजलवुड के स्थान पर एक नया खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ा है। टीम मैनेजमेंट ने आज जेसन बेहरेनडॉर्फ के नाम की घोषणा की। दिलचस्प है कि दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 एकदिवसीय और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। आईपीएल में यह उनका दूसरा सत्र होगा, इससे पहले वह 2019 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उस सत्र में उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट झटके थे।
हेजलवुड ने इस साल खेले जाने वाले एशेज और टी-20 विश्व कप से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल से हटने का फैसला किया था। यूएई में खेले गये पिछले सत्र में 30 साल के इस गेंदबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीन मैच खेले थे चेन्नई की टीम शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के अभियान की शुरुआत करेगी।