12:56 PM, 11-Jan-2021
सीरीज 1-1 से ड्रॉ, अब विजेता का फैसला ब्रिस्बेन में होगा
12:41 PM, 11-Jan-2021
सिडनी टेस्ट ड्रॉ
आखिरी ओवर का खेल शेष था, उससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने हार मान ली। भारत ने ऐतिहासिक ड्रॉ खेला। यह ड्रॉ किसी जीत से कम नहीं। चोट से जूझती हुए भारतीय खिलाड़ियों ने विषम हालातों में मैच बचाया। 131 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 334/5 हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39)
12:35 PM, 11-Jan-2021
247 गेंद में 50 रन की साझेदारी
हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर की आज सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए। शायद संन्यास के बाद दोनों ही इस मैच को अपने करियर का सबसे यादगार सुखद लम्हा बताएंगे।
130 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 330/5 हनुमा विहारी (19) और रविचंद्रन अश्विन (39)
12:25 PM, 11-Jan-2021
अब ऑस्ट्रेलिया को चार ओवर में पांच विकेट चाहिए
रवि अश्विन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम। जोश हेजलवुड का बखूबी सामना कर रहा है यह दिग्गज, अपनी सारी बैटिंग स्किल्स का आज उपयोग। वाकई अगर टीम इंडिया चोट से नहीं जूझ रही होती तो आज इतिहास रच देती।
12:16 PM, 11-Jan-2021
अब सिर्फ पांच ओवर का संघर्ष शेष
ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए पांच विकेट चाहिए तो 319/5 खेल रही भारतीय टीम मैच बचाने के लिए पांच ओवर बिना किसी विकेट खोए खेलना चाहेगी।
12:05 PM, 11-Jan-2021
टिन पेन ने छोड़ा मैच का तीसरा कैच
बाल-बाल बचे हनुमा विहारी। मिचेल स्टार्क की जबरदस्त गेंद। बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद पीछे गई, लेकिन बदजुबान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ध्यान कहीं और था, उन्होंने कैच टपका दिया, इससे पहले ऋषभ पंत के दो कैच भी पेन टपका चुके हैं।
12:02 PM, 11-Jan-2021
अश्विन और पेन के बीच जुबानी जंग
11:57 AM, 11-Jan-2021
अब सिर्फ 10 ओवर का खेल बचा
122 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 319/5 हनुमा विहारी (15) और रविचंद्रन अश्विन (33)
11:46 AM, 11-Jan-2021
33 ओवर झेल चुके अब 11 ओवर का खेल बाकी
भारत को जीत के लिए सिर्फ 88 रन चाहिए, लेकिन उसके खिलाड़ियों की चोट ऑस्ट्रेलिया को खुशकिस्मत बना रही है। हनुमा विहारी हैमस्ट्रिंग में खिंचवा की वजह से रन नहीं भाग रहे और जडेजा तो अंगूठा चोटिल कर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वरना भारत टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच देता।
11:37 AM, 11-Jan-2021
आखिरी एक घंटे का खेल शेष
11:31 AM, 11-Jan-2021
भारत को 106 रन तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेट की दरकार
अब मैच में सिर्फ 96 गेंदें बाकी है। अगर भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से नहीं जूझता तो निश्चित तौर पर जीत के लिए जाता। अब सिर्फ 102 रन चाहिए।
11:21 AM, 11-Jan-2021
भारत के 300 रन पूरे
88.2 ओवर में पुजारा के रूप में पांचवां विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम 272/5 से यहां तक पहुंची। हनुमा और अश्विन पिछले 26-27 ओवर से जमे हुए हैं। दोनों के बीच 28 रन की साझेदारी हो चुकी है।
11:13 AM, 11-Jan-2021
2 घंटा 40 मिनट खेलकर हनुमा विहारी ने बनाए 6 रन
हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से विहारी को धैर्य धरना पड़ा। वह सिंगल-डबल रन नहीं चुरा पा रहे। स्कोरबोर्ड सिर्फ बाउंड्री से चल रहा। यह जिम्मा भी रवि अश्विन के पास।
11:10 AM, 11-Jan-2021
आक्रामक फिल्डिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया
11:06 AM, 11-Jan-2021
भारतीय जांबाजों ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय टीम इस पारी में अबतक 110 ओवर बल्लेबाजी कर चुकी है। खास बात यह है कि 18 साल बाद भारत ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की है, इससे पहले लॉर्ड्स में साल 2002 में भारत ने 109.3 ओवर बल्लेबाजी करके 397 रन बनाए थे। तब भारत के लिए अजीत अगरकर ने शतक लगाया था, हालांकि मैच इंग्लैंड ने 170 रन से जीता था।