Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
BCCI: Seven reasons why BCCI sacked national selectors including selection committee Chairman Chetan Sharma
{"_id":"63788205d9101c6ab856290e","slug":"bcci-seven-reasons-why-bcci-sacked-national-selectors-including-selection-committee-chairman-chetan-sharma","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BCCI: कोहली-द्रविड़ से विवाद से लेकर टी20 विश्व कप में हार तक, जानें बोर्ड ने चयन समिति को क्यों बर्खास्त किया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BCCI: कोहली-द्रविड़ से विवाद से लेकर टी20 विश्व कप में हार तक, जानें बोर्ड ने चयन समिति को क्यों बर्खास्त किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 19 Nov 2022 02:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बीसीसीआई का चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति को बर्खास्त करना आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का नतीजा है। भारतीय टीम पिछले दो सालों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
बीसीसीआई ने चयन समिति को बर्खास्त किया
- फोटो : अमर उजाला
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही पांच पदों के लिए नए आवेदन भी मांगे हैं। साथ ही नई चयन समिति के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
भारतीय चयन समिति के पूर्व सदस्य
- फोटो : सोशल मीडिया
बीसीसीआई का चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति को बर्खास्त करना आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का नतीजा है। भारतीय टीम पिछले दो सालों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। टीम दो बार नॉकआउट में हारी, तो एक बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इसके अलावा टीम के अंदर ही कलह भी चयन समिति को बर्खास्त करने की एक वजह रही है।
रोजर बिन्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को दिसंबर 2020 में नियुक्त किया गया था। इसमें देबाशीष मोहंत, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह शामिल थे। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स में टीम का प्रदर्शन और खराब होता गया। साथ ही चयनकर्ताओं और कुछ खिलाड़ियों के बीच विवाद से यह मामला और गंभीर हो गया। हाल ही में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी। जब चयनकर्ताओं ने पहली बार एकसाथ चार सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, तभी यह समझ में आ गया था कि आगे कुछ बड़ा होने वाला है।
अब बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। हम आपको बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे की कुछ बड़ी वजहें बता रहे हैं...
1. कोहली से विवाद
रोहित शर्मा और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
पिछले साल यानी 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सुपर-12 स्टेज से बाहर होने के बाद चयन समिति ने कोहली पर कप्तानी छोड़ने का दबाव डाला था। इस पर चयनकर्ताओं ने कहा था कि उन्होंने सीमित ओवर के लिए अलग कप्तान और टेस्ट के लिए अलग कप्तान बनाने का फैसला लिया है। वहीं, कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने और वनडे-टेस्ट में उन्हें कप्तान रहने देने की मांग की थी। हालांकि, चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ऐसा नहीं होने दिया और कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई। कुछ समय बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। अब फिर से वैसा ही समय आ चुका है और बीसीसीआई रोहित के मामले में भी उसी पेंच में फंसा है। हालांकि, अब बीसीसीआई टी20 के लिए अलग (हार्दिक) और वनडे-टेस्ट में अलग (रोहित) को कप्तान बना सकता है।
2. हेड कोच राहुल द्रविड़ से चेतन की लड़ाई
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट चेतन शर्मा के बार-बार टीम के मसलों में दखल देने से नाखुश था। इस साल आईपीएल के बाद चेतन शर्मा की हेड कोच राहुल द्रविड़ से विवाद की खबरें भी सामने आईं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट टीम के प्रैक्टिस सेशन के समय चयनकर्ताओं के दखल देने से नाखुश था। जानकारी के मुताबिक, चेतन और उनकी समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को अटैंड नहीं किया था और फैसला लिया था कि जब तक टीम उनसे न कहे तब तक वह किसी मामले में नहीं पड़ेंगे।
3. 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की हार
- फोटो : सोशल मीडिया
चयनकर्ताओं पहली बार आलोचना का शिकार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद हुए थे। फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम सेलेक्शन को लेकर चेतन लोगों के निशाने पर थे।
4. 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हार
भारतीय टी20 2021 टी20 विश्व कप में हार के बाद
- फोटो : सोशल मीडिया
2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज से ही बाहर हो गई थी। भारत को पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड से भी हार गई। इन दोनों हार से टीम इंडिया उबर नहीं पाई और अपने पहले स्टेज से ही विश्व कप से बाहर हो गई। इसके बाद टीम चयन को लेकर चेतन शर्मा और उनकी सेलेक्शन कमिटी सबके निशाने पर थी। लोग खराब टीम चयन की आलोचना करने लगे। हालांकि, तब बीसीसीआई ने एक साल के लिए और चेतन शर्मा और उनकी टीम पर भरोसा जताया था।
5. एशिया कप में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम
- फोटो : सोशल मीडिया
इस साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट खेलना था। ग्रुप-स्टेज में तो भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया सुपर-4 से ही बाहर हो गई। इसके बाद से ही बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमिटी को नोटिस दिया था।
6. 2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हार
भारतीय टीम 2022 टी20 विश्व कप में हार के बाद
- फोटो : सोशल मीडिया
2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हार ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया। भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि, ग्रुप स्टेज में भी कुछ कमजोर टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही थी। केएल राहुल और रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी हार की मुख्य वजहों में से एक रही थी।
7. टीम इंडिया में फिटनेस की समस्या
जसप्रीत बुमराह
- फोटो : सोशल मीडिया
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने सबसे पहली बात यही कही थी कि वह भारतीय टीम में फिटनेस की समस्या को सुलझाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह जैसे अहम खिलाड़ियों का चोटिल होना दुखद है। वह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काम करेंगे। बुमराह चोट की वजह से एशिया कप से बाहर थे। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने बुमराह का चयन किया और बुमराह फिर से चोटिल हो गए। इसके बाद चयनकर्ताओं पर आरोप लगे कि उन्होंने बुमराह की वापसी में जल्दबाजी की। नतीजा यह हुआ कि विश्व कप के दौरान कई अहम मुकाबलों में बुमराह की कमी खली। बाद में खुद चेतन शर्मा ने माना था कि इस मामले में उनसे जल्दबाजी हुई थी।
नए चयनकर्ताओं को मिलेंगी ये जिम्मेदारियां
बीसीसीआई
- फोटो : सोशल मीडिया
बीसीसीआई ने नए चयनकर्ताओं के लिए आठ "मुख्य कार्य कर्तव्यों/जिम्मेदारियों" को सूचीबद्ध किया है। वे इस प्रकार हैं:
1. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करें।
2. सीनियर मेन्स नेशनल टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाएं और तैयार करें।
3. आवश्यकता पड़ने पर टीम मीटिंग में हिस्सा लें।
4. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करें।
5. हर तीन महीने पर बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल को टीम के प्रदर्शन की रिपोर्ट भेजें।
6. बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम चयन पर मीडिया को संबोधित करें।
7. हर एक फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करें।
8. बीसीसीआई के नियमों और विनियमों का पालन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।