भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहा चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है। तीसरे दिन की शुरुआत में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के आगे बेबस नजर आई। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तमिलनाडु के 21 वर्षीय सुंदर ने पहले गेंद और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।