माता-पिता बनने के बाद मुंबई में आज भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा की पहली झलक देखने को मिली। 'विरुष्का' के घर 11 जनवरी को बेटी ने जन्म लिया था, डिलीवरी के 10 दिन बाद अनुष्का आज बांद्रा में देखीं गईं। मास्क लगाए हुए इस सेलिब्रिटी कपल ने फोटोग्राफर्स के आग्रह पर जमकर पोज दिए।
दोनों अपनी नवजात संतान का चेक-अप कराने यहां पहुंचे थे, लेकिन बेबी की पहली झलक का इंतजार कर रहे फैंस को निराशा ही हाथ लगी। बता दें अभी तक विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है।
बेटी को जन्म देने के बावजूद अनुष्का पहले की तरह ही फिट दिखाई दे रहीं हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस का ज्यादा वजन नहीं बढ़ा था। 'मैन इन ब्लैक' बने विराट ऊपर से लेकर नीचे तक काले रंग के कपड़ों में नजर आए। यहां तक कि आंखों में भी काला चश्मा लगा था। अनुष्का डेनिम में थीं। हालांकि फूट वेयर दोनों ने सफेद ही चुना। पैपराजी के निवेदन पर दोनों ने पोज दिए।
ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं हैं, फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस से प्यार जता रहे हैं। पिता बनने के बाद से ही विराट की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ट्विटर बायो अपडेट करते हुए लिखा, 'एक गौरवशाली पति और पिता'