Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Actress Urvashi Rautela Wished Happy Birthday with Flying Kiss to Rishabh Pant See in Video
{"_id":"633beab3a1e3815cb5496ba0","slug":"actress-urvashi-rautela-wished-happy-birthday-with-flying-kiss-to-rishabh-pant-see-in-video","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishabh Pant: क्या उर्वशी ने ऋषभ पंत को फ्लाइंग किस के साथ जन्मदिन की बधाई दी, देखें वीडियो","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rishabh Pant: क्या उर्वशी ने ऋषभ पंत को फ्लाइंग किस के साथ जन्मदिन की बधाई दी, देखें वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 04 Oct 2022 02:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऋषभ पंत मंगलवार को 25 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्हें कई लोगों ने विश किया। इनमें से दो लोगों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। एक उनकी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और दूसरी उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड ईशा नेगी।
भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार (चार अक्तूबर) को 25 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्हें कई लोगों ने विश किया। इनमें से दो लोगों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। एक उनकी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और दूसरी उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड ईशा नेगी। उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है। वहीं, ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पंत को बर्थडे विश किया।
हाल के दिनों में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की चर्चा खूब हुई है। दोनों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे को लेकर कुछ न कुछ जरूर कहा है। उर्वशी ने सारे गिले-शिकवों को दूर कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में हैप्पी बर्थडे लिखा है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पंत के लिए ही है। उर्वशी वीडियो में फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही हैं।
उर्वशी ने कुछ दिन पहले नाम लिए बिना पंत पर निशाना साधा था और उन्हें 'मिस्टर आरपी (RP), 'छोटू भैया' कहकर बुलाया था। इसके बाद उर्वशी एशिया कप के दौरान यूएई में दिखी थीं। वह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में भी नजर आई थीं। फिर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पंत से माफी मांगती हुई नजर आई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन किया था।
दूसरी ओर, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर की है। यह वीडियो पंत की अलग तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है। ईशा ने विश करते हुए लिखा, ''मेरे प्रिय, तुम्हें जन्मदिन की बधाई।''
पंत ने भी ईशा के बर्थडे पर ऐसा ही पोस्ट किया था। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। इसके साथ ही उन्होंने दिल का एक इमोजी भी लगाया था। पंत ने ईशा को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।