लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raipur Collector took a time limit meeting in Collectorate Compus

रायपुर कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक: अधिकारियों से कहा- आम जनता को दिलाएं इन योजनाओं का लाभ

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Wed, 22 Feb 2023 08:05 PM IST
सार

रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।

Raipur Collector took a time limit meeting in Collectorate Compus
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से काम कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को समय पर लाभ दिलाएं। 


कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए क्लस्टर स्तरीय शिविर लगाने की रणनीति शीघ्र ही तैयार करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 10 से 12 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक क्लस्टर, नगर पंचायत और नगर निगम क्षेत्रों में भी शिविर का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि इन शिविरों में राशन कार्ड बनाने, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने, श्रम कार्ड बनाने से लेकर लोगों की सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाए। ग्रामीण इलाकों में हाट बाजार वाले दिन या बुधवार और शु्क्रवार को शिविर लगाने कहा। 


जनचौपाल लगाकर करेंगे कार्यक्रम
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि 28 फरवरी से शिक्षु संरक्षण माह प्रारंभ होने एवं कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन मंजूर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल और लोकसेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किए।

ये रहे मौजूद
कलेक्टर डॉ भुरे ने मार्च माह के पहले सप्ताह से ही शिविरों की कार्य योजना बनाने और तिथिवार समय सारणी तैयार करने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए है। बैठक में नगर निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई्र, गजेन्द्र ठाकुर, बीसी साहू, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed