लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   ED raid on CG congress leaders Girish-ramgopal house at raipur

Raipur: छापेमारी के बीच कांग्रेस ने किया ED दफ्तर का घेराव, भड़के गिरीश, अधिकारियों को दी ये चेतावनी

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Mon, 20 Feb 2023 06:56 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। फिलहाई ED की कार्रवाई चल रही है।

ED raid on CG congress leaders Girish-ramgopal house at raipur
ईडी के अधिकारियों से बहस करते कांग्रेस कार्यकर्ता - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। फिलहाई ED की कार्रवाई चल रही है। इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। गुस्साए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने रायपुर स्थित ED ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। 





रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। स्थानीय पार्षद रामगोपाल अग्रवाल के घर चल रही ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। नगाड़ा बजाकर ईडी के खिलाफ विरोध जताया गया। मेयर ने रघुपति राघव राजा राम ... गाकर विरोध जताया। इतना ही नहीं कई जगह पर कांग्रेस नेता सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया।



ईडी अधिकारियों के साथ बहस 
रायपुर में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। इस पर कांग्रेस जिलध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ तिवारी के घर पहुंचे। इस मौके पर गिरीश दुबे की ईडी के अधिकारियों के साथ जमकर बहस हुई। इस दौरान गिरीश ने कहा, अंदर जो घर के लोग हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारी माता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता घर में घुसकर विरोध करेंगे। 



उन्होंने कहा कि कहा कि आप कह रहे हैं कि नीचे बैठिए हम बैठे हैं। आप लोग जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नीचे ही बैठकर विरोध शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
रायपुर के खरोरा में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष उधो वर्मा एवं अनिता शर्मा विधायक धरसीवा के नेतृत्व में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मोदी कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति, डराने की जो नीति है उसके खिलाफ में जमकर नारेबाजी की गई साथ ही भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है और कांग्रेश के नेताओं को डरा कर उसको शांत करना चाहती है उसके खिलाफ कांग्रेसी एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन किया गया। गिरीश देवांगन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष के निवास के सामने 3 घंटे तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया उसके बाद सभी कांग्रेस जन रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए पूरे नगर का रैली में मोदी रमन एवं भाजपा को बहुत जोर शोर से कोसा एवं भाजपा द्वारा अपने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया प्रदर्शन के खिलाफ मोदी का पुतला फूंके। 
विज्ञापन

इनके यहां जांच जारी
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी के यहां ईडी की कार्रवाई चल रही है।  इनसे जुड़े रायपुर के श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा में रेड पड़ी है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और सारंगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के घर भी ईडी ने दबिश दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed