Hindi News
›
Chhattisgarh
›
Coal trader Suryakant tiwari claims IT officials said trap CMO officer you will become CM of Chhattisgarh
{"_id":"62cb33a1b5f97e3bb3443bc0","slug":"coal-trader-suryakant-tiwari-claims-it-officials-said-trap-cmo-officer-you-will-become-cm-of-chhattisgarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: कोयला व्यापारी का दावा, रेड के दौरान आईटी अधिकारी बोला- साथ दो बन जाओगे छत्तीसगढ़ के 'एकनाथ शिंदे'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: कोयला व्यापारी का दावा, रेड के दौरान आईटी अधिकारी बोला- साथ दो बन जाओगे छत्तीसगढ़ के 'एकनाथ शिंदे'
पीटीआई, रायपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 11 Jul 2022 01:46 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने दावा कि मेरे घर घुसकर आईटी रेड के दौरान, आईटी अधिकारियों ने मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को धमकाया। उन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और तीन दिन तक सोने भी नहीं दिया।
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने हाल ही में एक कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के परिसर की तलाशी ली। कारोबारी ने दावा दिया है कि आयकर अधिकारियों ने उन्हें छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनने का दबाव डाला। वहीं इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक वीडियो संदेश में व्यापारी सूर्यकांत तिवारी ने दावा किया कि छापे के दौरान आईटी के अफसर बार-बार उन पर ये दबाव बना रहे थे कि वह सीएम हाउस से जुड़े अधिकारी का नाम लें तो वह "छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे" बन सकते हैं। यानि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री।
कांग्रेस ने लगाए भाजपा पर आरोप
वहीं इन आरोपों से घिरी विपक्षी भाजपा ने कहा कि तिवारी का बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने पर दिया गया है जो निराधार है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। जैसा कि उनसे कर्नाटक, एमपी, मणिपुर और महाराष्ट्र में किया।
शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया
आगे वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री बनाने का प्रलोभन देते हुए आईटी अफसर बोले उनके 40-45 विधायकों के साथ संबंध है, वो उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ में तख्ता पलट कर दें। एकनाथ शिंदे की तरह उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। सूर्यकांत तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के सीएमओ में तैनात एक सरकारी अधिकारी को गलत बयान देकर फंसाने से इनकार करने के बाद उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जबकि रेड के दौरान ऐसा कुछ नहीं किया जाता।
लेकिन मेरे घर घुसकर आईटी रेड के दौरान, आईटी अधिकारियों ने मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को धमकाया। उन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और तीन दिन तक सोने भी नहीं दिया।
सीएमओ में तैनात अधिकारी को फंसाने को कहा
उन्होंने वीडियो में कहा कि उन्होंने मुझे किसी भी तरह सीएमओ में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को मेरे व्यवसाय से जोड़ने और उनके खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया। लेकिन सीएम के उप सचिव का मेरी व्यावसायिक गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है, फिर मैं उन्हें क्यों फंसाऊं? उन्होंने चौरसिया के साथ पारिवारिक संबंध होने की बात स्वीकार की और कहा कि जब भी वह सार्वजनिक कार्यों के लिए सीएम कार्यालय जाते हैं तो वह उनसे मिलते हैं।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की
व्यापारी सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि मैं कभी-कभी उनसे फोन पर बात करता हूं। वह एकमात्र अधिकारी नहीं हैं जिनके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, लेकिन भाजपा शासन और मौजूदा सरकार दोनों में कई अधिकारियों से मेरे साथ अच्छे संबंध हैं। लेकिन आईटी अधिकारी चाहते थे कि मैं उन्हें फंसाऊं और इसलिए उन्होंने मुझे सरकार गिराकर मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।