लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   chhattisgarh mla ud minj inaugurated primary health center in jashpur

Chhattisgarh: विधायक बोले- छोटा कट बन सकता है गैंगरीन, झाड़-फूंक न कराएं, छात्रा से कराया अस्पताल का उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जशपुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Wed, 07 Dec 2022 03:30 PM IST
सार

अस्पताल का उद्घाटन करने वाली कुंजारा निवासी 11वीं की छात्रा किरण नायक ने कहा कि, विधायक यूडी मिंज ने मेरे हाथों अस्पताल का उद्घाटन कराकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया है। यह मेरे जीवन का यादगार क्षण है और विधायक को धन्यवाद देती हूं।

जशपुर में कांग्रेस विधायक ने छात्रा से करवाया अस्पताल का उद्घाटन।
जशपुर में कांग्रेस विधायक ने छात्रा से करवाया अस्पताल का उद्घाटन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव और जशपुर के कुनकुरी से विधायक यूडी मिंज ने कहा कि, छोटा सा कट भी सेप्टिक हो सकता है और गैंगरीन बन सकता है। ऐसे में गाज गिरे या सांप काटे, झाड़-फूंक न कराएं, बल्कि तुरंत मरीज को अस्पताल ले जाएं। विधायक मिंज कुंजारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने यह काम 11वीं की छात्रा किरण नायक से करवाया। इसके बाद छात्रा खुशी से रो पड़ी। 



शुरू से इलाज मिले तो कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं
कुनकुरी विधायक मिंज ने नया अस्पताल खुलने पर कुंजारा ग्राम समेत वहां मौजूद ग्रामीणों, मितानिनों, स्कूली छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, कई सारी बीमारियों का इलाज शुरू में मिले तो ठीक हो जाती हैं, नहीं तो छोटी सी दिक्कत भी बड़ा रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि अगर बीपी बढ़ जाता है तो लकवा भी मार सकता है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। 


30 गांवों को मिलेगा इस स्वास्थ्य केंद्र का फायदा
स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी बीएमओ डॉ. किरण कुजूर ने बताया कि पुराने स्कूल के भवन का 8 लाख 50 हजार की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया है। अस्पताल खुलने के बाद से कुनकुरी विधानसभा के अंतिम छोर पर 30 गांवों को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है। यहां संस्थागत प्रसव, बीपी-शुगर समेत कई प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधा शुरू की गई है।

जल्द ही एंबुलेंस की भी मिलेगी सुविधा
उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों ने विधायक मिंज से अस्पताल की बाउंड्रीवाल, गेट और एक एंबुलेंस की मांग रखी। जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि, घोषणा तो कर रहा हूं, लेकिन समय लगेगा। अन्यथा मत लीजिएगा। फिलहाल एंबुलेंस 10 किलोमीटर की दूरी पर कुनकुरी में 24 घंटे उपलब्ध है। उन्होंने कुनकुरी-लवाकेरा सड़क पर उड़ रही धूल को लेकर बताया कि डामरीकरण का काम शुरू हो चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;