लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CCL in Raipur: Brijmohan gave welcome party to Bhojpuri Dabang

CCL: बृजमोहन ने भोजपुरी दबंग को दी वेलकम पार्टी, मनोज तिवारी बोले- छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sun, 19 Feb 2023 10:54 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में शामिल होने पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के एक्टर्स ने बड़ा बयान दिया है।

CCL in Raipur: Brijmohan gave welcome party to Bhojpuri Dabang
बृजमोहन ने भोजपुरी दबंग एक्टर्स को दी 'वेलकम पार्टी', - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में शामिल होने पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के एक्टर्स ने बड़ा बयान दिया है। सीसीएल के खिलाड़ी बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। भोजपुरी अभिनेता, सिंगर और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का रवैया भेदभावपूर्ण है। 



मनोज तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस गति से विकास हो रहा था, वह वह रुक गया है। हम चाहते हैं देश में सबका साथ सबका विकास हो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। इस पर तिवारी ने कहा कि पिछले बजट में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक बजट दिया गया था, लेकिन सरकार जमीन नहीं दी और सहयोग भी नहीं दिया। पीएम आवास में बहुत सारी गड़बड़ियां देखी गई, जब आपकी नीयत यह काम की होगी कि मोदी का नाम हो जाएगा, तो फिर आप अपनी जनता के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों का कोई जगह नहीं रह जाता। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। 




'छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता'
सांसद तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। केजरीवाल यहां से खाली जाने वाले हैं, पहले भी छत्तीसगढ़ में हाथ आजमाया था, पंजाब मॉडल से दोबारा देश के किसी भी जगह में नहीं जीत सकते। पंजाब से सटा हिमाचल में उनकी लुटिया डूब गई। 

दिनेश लाल यादव ने बताया राम और रावण में अंतर
बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने रामचरितमानस विवाद पर कहा कि अगर ब्राह्मण कुल में परशुराम पैदा होते हैं तो रावण भी पैदा होता है। अगर यदुकुल में कृष्ण पैदा होते हैं तो कंस भी पैदा होता है। हर युग में राम और रावण कृष्ण कंस भी है, जो धर्म का विरोध करते हैं। ऐसे लोग रामचरितमानस का विरोध करते हैं, उनका अंत करने के लिए भगवान ने कहा था कि अधर्म का नाश करने के लिए स्वयं आऊंगा। सांसद मनोज तिवारी दिनेशलाल यादव निरहुआ सांसद सुनील सोनी ने साथ में लंच किया। कलाकारों का स्वागत छालीवुड के फेमस कलाकारों और फिल्म मेकर्स ने किया। भोजपुरी दबंग के खिलाड़ियों को उनकी पसंद के व्यंजन परोसे गए। 



भोजपुरी दबंग Vs पंजाब दे शेर से मैच  
भोजपुरी दबंग का मैच पंजाब दे शेर टीम से हो रहा है। भोजपुरी कलाकार और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार के बीच मुकाबला चल रहा है। चर्चा में भोजपुरी दबंग के स्टार प्लेयर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाना गाते हुए कहा कि सब पर भारी भैया मनोज तिवारी...। उन्होंने कहा कि टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी और पंजाब का सामना करेगी।

विधायक अग्रवाल से मिलने वालों में भोजपुरी सिनेमा और साउथ की टीम पहुंची। इनमें दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी जैसे स्टार प्लेयर शामिल रहे। वहीं रविवार को पंजाब दे शेर टीम के बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी रायपुर पहुंचकर सीसीएल में शामिल हुए।
विज्ञापन

मैच देखने लोगों को मिला फ्री में प्रवेश 
बता दें कि रविवार को स्टेडियम में लोगों को फ्री में प्रवेश दिया गया। साउथ की टीमें दोपहर से मैच खेलीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed