लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   bhanupratappur by-election: congress and bjp candidates filed nomination

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM के साथ सावित्री, पिकअप से पहुंचे नेताम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कांकेर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Thu, 17 Nov 2022 05:21 PM IST
सार

भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का 16 अक्तूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी कर दी गई। पांच दिसंबर को मतगणना होगी और आठ दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

भानुप्रतापपुर उपचनुाव में भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन।
भानुप्रतापपुर उपचनुाव में भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ में कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी थार गाड़ी में सवार थीं। वहीं भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम खुली पिकअप से वरिष्ठ नेताओं के संग खड़े होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना-अपना नामांकन किया। 



यह भी पढ़ें...भानुप्रतापपुर उपचुनाव: BJP से ब्रह्मानंद नेताम उम्मीदवार, मनोज मंडावी को हराकर बन चुके हैं विधायक

पिकअप से नामांकन करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार।
पिकअप से नामांकन करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मालवाहक में प्रत्याशी, पीछे कारों में नेताओं का काफिला
सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम अपने निर्वाचन के लिए गए। उन्हें फूलों से सजे मालवाहक वाहन में ले जाया गया। उनके साथ कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे। उनके पीछे-पीछे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नंदकुमार साय, रामसेवक पैकरा सहित अन्य नेताओं का काफिला था। 

यह भी पढ़ें...Bhanupratappur By-Election : नामांकन आज से, अपराधी है तो वोटिंग से दो दिन पहले करना होगा प्रचारित-प्रसारित

निर्वाचन कार्यालय में नामांकन करते भाजपा उम्मीदवार।
निर्वाचन कार्यालय में नामांकन करते भाजपा उम्मीदवार। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भाजपा ने किया जीत का दावा
सभी नेता एक साथ नामांकन के लिए निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में दाखिल हुए। अंदर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। थोड़ी देर बाद सभी बाहर निकले और विक्ट्री का साइन बनाया। भाजपा नेताओं ने जीत का दावा किया। कहा कि कांग्रेस सरकार से आदिवासी तंग आ चुके हैं। आदिवासी आरक्षण पर भी झूठे बयान दिए जा रहे हैं। ऐसे में जनता आदिवासी समाज के नेता ब्रह्मानंद को प्रचंड बहुमत से जिताएगी। 

यह भी पढ़ें...Bhanupratappur By-Election : 256 मतदान केंद्र बनाए गए, पर वोटिंग का समय नक्सल समीक्षा के बाद होगा तय

निर्वाचन के बाद विक्ट्री का निशान बनाते भाजपा नेता।
निर्वाचन के बाद विक्ट्री का निशान बनाते भाजपा नेता। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रमन सिंह बोले-जनता झूठ में नहीं फंसेगी
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, यह प्रदेश में परिवर्तन की बयार है।  आगामी उपचुनाव में ब्रह्मानंद नेताम कांग्रेस के कुशासन पर भाजपा के विजय ध्वजवाहक होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि, कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री  चुनाव जीतने के लिए सिर्फ झूठे वादे और खोखली घोषणाएं करते हैं। इस बार भानुप्रतापपुर की जनता उनके झूठ में नहीं फंसेगी और चाल सालों का हिसाब करेगी।

मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने किया नामांकन।
मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने किया नामांकन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रायपुर से कांग्रेस नेता पहुंचे नामांकन कराने
दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी के नामांकन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। तय समय से थोड़ी देर से पहुंचे मुख्यमंत्री फूलों से सजी खुली थार गाड़ी में आगे सवार थे। पीछे उम्मीदवार सावित्री मंडावी थीं। उनके नामांकन में कांग्रेस अध्यक्ष मोहर मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय सहित तमाम नेता रायपुर से पहुंचे हुए थे। निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में खुद मुख्यमंत्री बघेल ने सावित्री मंडावी का नामांकन भरवाया। 

यह भी पढ़ें...भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस से सावित्री मंडावी उम्मीदवार, पति के निधन से खाली सीट पर पत्नी मांगेगी वोट

मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देने सावित्री प्रत्याशी
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी ही जीतेंगी। उन्होंने कहा कि, पार्टी ने दिवंगत मनोज मंडावी को श्रद्धांजली देने के लिए सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया है। सावित्री मंडावी उच्च शिक्षित और संवेदनशील महिला हैं। मनोज मंडावी के जनकल्याणकारी कार्यों में अर्धांगिनी के रूप में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;