{"_id":"64802d6ee03727e32508a1f4","slug":"toxic-work-environment-at-hdfc-bank-highlighted-by-viral-video-on-linkedin-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"HDFC Bank: एचडीएफसी के 'बॉस' ने कर्मचारी से कर दी ऐसी हरकत कि बैंक को करना पड़ा सस्पेंड, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
HDFC Bank: एचडीएफसी के 'बॉस' ने कर्मचारी से कर दी ऐसी हरकत कि बैंक को करना पड़ा सस्पेंड, वीडियो हुआ वायरल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:59 PM IST
HDFC Bank: सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद, एचडीएफसी बैंक ने तत्काल कार्रवाई की और कोलकाता में उक्त बदतमीज अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि बैंक के आचरण दिशानिर्देशों के अनुसार इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के वर्क कल्चर पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। लिंक्डइन पर सौमी चक्रवर्ती नामक एक यूजर की ओर से साझा किए गए वीडियो ने एचडीएफसी बैंक में कर्मचारियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर प्रकाश डाला है। कई अन्य यूजर्स की ओर से साझा किए जाने के बाद तेजी से यह वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पल रॉय के नेतृत्व में कर्मचारियों के अनुभवों का प्रत्यक्ष विवरण दिखाया गया है।
An HDFC Bank Senior VP is seen shouting at his employees for not meeting targets
Confirmed from a friend who understands Bengali, he is asking his junior to sell 75 insurance policies in a day🤯
Is this why these bank employees missell us policies and investment products? pic.twitter.com/SGNabDZinR
एचडीएफसी बैंक का एक मैनेजर वीडियो में कर्मचारियों से कर रहा है बदतमीजी
बंगाली भाषा में बने इस वीडियो में रॉय को अपने अधीनस्थों को उनके काम की स्थिति और लक्ष्यों के बारे में चर्चा के दौरान उनसे बदतमीजी करते देखा जा सकता है। उनका कठोर लहजा और कर्मचारियों को "शटअप" कहना विशेष रूप से अपमानजनक है। वीडियो में रॉय को जॉन नाम के एक कर्मचारी से कहते हुए दिखाया गया है, "आपके लिए, मेरा सीपीआई स्कोर 77 है। आज, मैं आपको और टिथिर को एक एचआर मेमो जारी करूंगा।"
बैंक ने तत्काल कर्रवाई करते हुए बदतमीज अधिकारी को किया निलंबित
हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद, एचडीएफसी बैंक ने तत्काल कार्रवाई की और कोलकाता में उक्त बदतमीज अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि बैंक के आचरण दिशानिर्देशों के अनुसार इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। एचडीएफसी बैंक ने कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के कदाचार के लिए शून्य सहनशीलता की नीति के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। हमने सभी कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने में अपने विश्वास पर जोर दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स बोले- देश में कठोर श्रम कानूनों की जरूरत
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा है कि देश में सख्त श्रम कानूनों की जरूरत है। कई लोगों ने अपनी निराशा व्यक्त की कि इस तरह के विषाक्त व्यवहार आजकल विभिन्न संगठनों में प्रचलित हो गए हैं। एक लिंक्डइन यूजर ने लिखा, "यह सभी वित्तीय संस्थानों की तस्वीर है।" कई लोगों ने मांग की है कि ऐसे नकारात्मक व्यवहार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, सभी कर्मचारियों आत्मसम्मान पर जोर दिया जाए। एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा कि भारत को तत्काल कड़े श्रम कानूनों की आवश्यकता है, क्योंकि नेतृत्व अक्सर कर्मचारियों की भलाई और सकारात्मक कार्य संस्कृति की बजाय संख्या, लाभ और शेयर मूल्य वृद्धि को प्राथमिकता देता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।