Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
IPO: Listing of Harsha Engineers will happen in the stock market on September 26, know premium
{"_id":"632e9ddd5593bc787577c752","slug":"ipo-listing-of-harsha-engineers-will-happen-in-the-stock-market-on-september-26-know-premium","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harsha IPO: आज होगी शेयर बाजार में हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग, जानें क्या होगी शेयरों की कीमत?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Harsha IPO: आज होगी शेयर बाजार में हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग, जानें क्या होगी शेयरों की कीमत?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 26 Sep 2022 11:59 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Harsha IPO: हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ में निवेशकों ने बढ़िया दिलचस्पी दिखाई थी। बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयर इक्विटी मार्केट में 480 रुपये से 550 रुपये की कीमत पर लिस्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा होता तो निवेशकों को आईपीओ प्राइस प्राइस बैंड के ऊपरी छोड़ पर निवेशकों को 45 से 51 प्रतिशत का प्रमियम हासिल हो जाएगा।
घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिनो में आई बड़ी गिरावट के बावजूद उम्मीद है कि हर्षा इंजीनियर्स के शेयर बाजार में अपने आईपीओ प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर के ऊपर एक बढ़िया प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे। बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 14 सितंबर को खुला था। अपने बिडिंग प्रोसस के अंतिम दिन 16 सितंबर तक कंपनी के आईपीओ को 74.70 गुना तक ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया था। बाजार में इसके शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 26 सितंबर को होनी है।
हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ में निवेशकों ने बढ़िया दिलचस्पी दिखाई थी। बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयर इक्विटी मार्केट में 480 रुपये से 550 रुपये की कीमत पर लिस्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा होता तो निवेशकों को आईपीओ प्राइस प्राइस बैंड के ऊपरी छोड़ पर निवेशकों को 45 से 51 प्रतिशत का प्रमियम हासिल हो जाएगा। बता दें कि कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के दौरान 314-330 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।
पब्लिक इश्यू के दौरान क्वालिफाइड संथागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटे में आईपीओ को 178.26 गुना ओवर सब्सक्राइब कर लिया गया था। उसी तरह गैरसंस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों के लिए तय कोटे को भी क्रमशः 71.72 गुना और 17.63 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया। हर्षा इंजीनियरिंग के प्रोडक्ट सेगमेंट में एक आभासी एकाधिकार व्यापार मॉडल दिखने के कारण पब्लिक इश्यू के दौरान निवेशकों के बीच बढ़िया मांग दिखी। यही कारण उच्च प्रीमियम के साथा कंपनी के शेयरों की इक्विटी बाजार में लिस्टिंग को उचित ठहरा रहा है।
व्यापार जगत में अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में कंपनी का मूल्यांकन मूल्य बहुत बढ़िया है। इक्विटी मार्केट के जानकार हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग को बहुत सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं। वे यह भी सलाह दे रहे हैं कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट हुआ है उनके लिए प्रॉफिट बुकिंग का भी यह अच्छा मौका होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।