विस्तार
अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट के बीच ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच से अदाणी समूह को एक राहतभरी खबर मिली है। फिच के अनुसार समूह के संपत्तियों की रेटिंग पर रिपोर्ट के बाद फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। रेटिंग एजेंसी ने साफ किया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अदाणी समूह के क्रेडिट प्रोफाइल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बता दें कि अदाणी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह ने अपने एफपीओ को वापस ले लिया था। उसके बाद समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी थी।
फिच ने कहा है कि हम लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हालिया घटनाक्रम का ग्रुप के कैश फ्लो पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है। हम समूह की वित्तीय स्थिति और अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। फिच को उम्मीद है कि अदाणी समूह के नकदी प्रवाह के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव फिलहाल नहीं दिख रहा है।
# मूडीज ने कहा- हम बदलावों पर नजर बनाए हुए
दूसरी ओर मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज (Moody's Investors Service) ने भी शुक्रवार को कहा है कि वह अदाणी समूह की लिक्विडिटी पोजिशन और वित्तीय उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए हुए है। मूडीज ने कहा है कि वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में जारी गिरावट पर नजर रख रही है। मूडीज के अनुसार हालिया घटनाक्रम समूह पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं और इससे आने वाले एक-दो वर्षों में समूह की कर्ज लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
# एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने अदाणी की दो कंपनियों की रेटिंग नकारात्मक की
वहीं, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी पर आउटलुक को घटाकर नकारात्मक कर दिया है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एजेंसी ने यह बदलाव किया है।