कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। इस खतरनाक वायरस से अब तक तीन हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग संक्रमित हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए हैं। हालांकि फिलहाल इसके संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। इसको लेकर लोग बड़ी मात्रा में टॉयलेट पेपर, मास्क और हैंड वॉश खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से बाजारों में इन चीजों की किल्लत भी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही है। वहां तो टॉयलेट पेपर की कमी ही हो गई है। और तो और इसको लेकर अब मामला लड़ाई-झगड़े तक पहुंच चुका है। यहां टॉयलेट पेपर को लेकर दो महिलाओं में खूब लड़ाई और बहसबाजी हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, एक मॉल में कुछ महिलाएं टॉयलेट पेपर खरीदने गई थीं, लेकिन उसी को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रॉली टॉयलेट पेपर से भरी हुई है। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर महिलाएं एक दूसरे से लड़ने-झगड़ने लगीं। वीडियो के मुताबिक, जिस महिला की वो ट्रॉली थी, उससे एक अन्य महिला ने एक पैकेट टॉयलेट पेपर देने को कहा, लेकिन उसने देने के इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। बाद में मॉल के कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को भी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दोनों महिलाओं को समन जारी किया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस का कहना है कि एक महिला 23 साल की है, जबकि दूसरी 60 साल की। दोनों को सुपरमार्केट में झगड़े के आरोप में स्थानीय अदालत में पेश होने का नोटिस दिया गया है। इन्हें 28 अप्रैल को अदालत में पेश होना है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 70 के आसपास बताई जा रही है। खबर है कि इससे तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी संक्रमण से बचने के लिए वहां की सरकार ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है। इसके बाद से ही लोग भारी मात्रा में टॉयलेट पेपर खरीदने लगे थे, जिसके बाद सरकार ने यह निर्देश जारी किया कि प्रति व्यक्ति एक पैकेट से ज्यादा टॉयलेट पेपर आप नहीं खरीद सकते हैं।

हाल ही में यह खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलिया में टॉयलेट पेपर की कमी को देखते हुए एक अखबार ने खबरों के अलावा कुछ पेज खाली भी छापे थे, जिसका इस्तेमाल लोग टॉयलेट पेपर के तौर पर कर सकें। बहुत सारे लोगों ने अखबार के इस पहल की सराहना की थी, जबकि कुछ लोगों ने इसे बकवास भी बताया था। इस अखबार का नाम एनटी न्यूज बताया जा रहा है।
All because of toilet paper 🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/XGtLeXrKJ5
— Bold_Westie (@_West_Sydney_) March 6, 2020