कल्पना कीजिये, आप दफ्तर से घर लौट रहे हैं,
ट्रैफिक स्लो है, पॉल्यूशन से आपकी हालत खराब हो रही है, गाड़ियों के
हॉर्न आपकी कान के पर्दे फाड़ रहे हैं। इन सबके बीच कानों में गूंजती है एक
शेरनी की दहाड़...
ऐसे सिचुएशन में क्या करेंगे आप? ज़ाहिर है आप डर जाएंगे। भले ही आपके सामने की गाड़ी पर सवार शेरनी पालतू है। लेकिन है तो वो शेरनी ही न! ऐसा ही एक मंज़र दिखा पाकिस्तान के कराची शहर में...
दरअसल, सकलैन जावेद नाम का एक शख्स अपनी पालतू शेरनी को पिक-अप ट्रक में लादकर शहर की ट्रैफिक में जा पहुंचा। वहां से गुज़रने वाला हर शख्स उस मंज़र को देख भौंचक्का रह गया।
कई लोगों ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दी। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इसे 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके थे।
वैसे तो जावेद के पास पर्सनल ज़ू का लाइसेंस है। उसके पास जंगली जानवरों को अपने घर में रखने की अनुमति है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में उसे 'अपने पालतू जनवरों' को यूं पब्लिक प्लेस में ले जाने की मंज़ूरी नहीं मिली है। लिहाजा घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद वह बेल पर रिहा हुआ।