विज्ञापन

Automobile Update: ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसा रहा मार्च का तीसरा हफ्ता, जानें कितने वाहन हुए पेश

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 26 Mar 2023 04:10 PM IST
Know how the third week 20 march to 26 march 2023 was for the automobile world
1 of 22

मार्च का तीसरा हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। हम इस खबर में आपको 20 मार्च से 26 मार्च के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत का हुआ खुलासा

Know how the third week 20 march to 26 march 2023 was for the automobile world
2 of 22
विज्ञापन
कंपनी की वेबसाइट पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतों की जानकारी कंपनी ने साझा कर दी है। कंपनी की ओर से इसके जीएक्स फ्लीट और जीएस वैरिएंट की कीमतों की जानकारी को ही सार्वजनिक किया गया है। जेडएक्स और वीएक्स वैरिएंट की कीमतों की जानकारी अभी कंपनी की ओर से वेबसाइट पर नहीं दी गई है। टोयोटा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इनोवा क्रिस्टा 2023 के जीएक्स वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.99 लाख रुपये दिल्ली है। इसके फ्लीट और नॉर्मल जीएक्स वैरिएंट की कीमत को एक ही रखा गया है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी जारी है। इनोवा क्रिस्टा 2023 के लिए 50 हजार रुपये में बुकिंग भी करवाई जा सकती है। इनोवा क्रिस्टा में कंपनी की ओर से 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें ईको और पावर ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। एमपीवी में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। इसमें सात एसआरएस एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और थ्री पाइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं।
विज्ञापन

बीवाईडी ने हासिल की उपलब्धि

Know how the third week 20 march to 26 march 2023 was for the automobile world
3 of 22
बीवाईडी ने दो महीनों में 700 एट्टो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की हैं। जनवरी में इसकी 340 यूनिट्स की डिलीवरी कंपनी की ओर से की गई थी। जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया था। एट्टो3 कंपनी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल है। कई देशों में लॉन्च के बाद 11 महीनों में इसकी 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। भारत में इसकी शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 33.99 लाख रुपये है।

लॉन्च हुई ह्यूंदै की नई वर्ना 2023

Know how the third week 20 march to 26 march 2023 was for the automobile world
4 of 22
विज्ञापन
भारतीय बाजार में ह्यूंदै की ओर से नई वर्ना 2023 को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई खास फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसकी कीमत को भी काफी आकर्षक रखा गया है। कंपनी की ओर से नई वर्ना में इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन है और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन है। 1.5 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से कार को 115 पीएस की पावर और 143.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जबकि दूसरे टर्बो इंजन से कार को 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमैटिक में आईवीटी और डीसीटी दो विकल्प दिए गए हैं। कंपनी की ओर से नई वर्ना में कई खास फीचर्स को दिया है जो अभी तक इस सेगमेंट की किसी भी कार में नहीं मिलते। इनमें हीटेड सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी एक काफी ज्यादा खास फीचर को दिया गया है। यह फीचर स्क्रीन में देखने को मिलता है। कार में इंफोटेनमेंट के लिए जो स्क्रीन दी गई है उसका उपयोग दो तरह से किया जा सकता है। पहला उपयोग तो इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा उपयोग कार के एसी, हीटर जैसे कई फीचर्स को कंट्रोल करने में किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने खास तौर पर स्क्रीन को डिजाइन किया है। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर, 64 कलर एंबिएंट लाइट, प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री, क्रैश पैड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच इंसर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्टोरेज के साथ आर्मरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैडल शिफ्टर्स, रियर मैनुअल कर्टेन, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ओटीए अपडेट, हिंग्लिश वायस कमांड के साथ ही 65 से ज्यादा कनेक्टिड कार फीचर्स मिलेंगे। नई वर्ना में कंपनी की ओर से ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया गया है। इसमें लेवल-2 का ADAS सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ कुल 17 सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स में फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, फॉर्वर्ड कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, सेफ एग्जिट वॉर्निंग जैसे सिस्टम शमिल हैं। इससे कार को हाइवे पर चलाना और ज्यादा सुरक्षित हो गया है। कंपनी की ओर से नई वर्ना की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरुम कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है। यह कीमत कुछ समय ही लागू रहेगी और बाद में कंपनी इन कीमतों में बदलाव भी कर सकती है। 10.90 लाख रुपये में नई वर्ना का ईएक्स वैरिएंट खरीदा जा सकता है, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 17.38 लाख रुपये तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

किआ ने पेश की नई कॉन्सेप्ट ईवी5

Know how the third week 20 march to 26 march 2023 was for the automobile world
5 of 22
विज्ञापन
साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स की ओर से ग्लोबली नई एसयूवी को पेश किया गया है। ईवी5 नाम की नई कॉन्सेप्ट एसयूवी में कंपनी ने कैसे फीचर्स दिए हैं। नई ईवी5 को फ्यूचरिस्टिक एसयूवी के तौर पर डिजाइन किया गया है। भारत में मिलने वाली किआ की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 के मुकाबले ईवी5 का डिजाइन काफी बेहतर किया गया है। इसकी विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल भी दिया गया है जिससे कार की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से एलईडी लाइट्स के साथ ही डीआरएल भी दिए गए हैं। एसयूवी में 21 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को भी दिया गया है। कॉन्सेप्ट एसयूवी में कंपनी की ओर से आठ एयरबैग, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, एचएसी, वीएसएम, एमसीबीए, ईएसएस और फ्रंट के साथ रियर पार्किंग सेंसर को दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दो मोटर के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें जो मोटर दी जाएगी उससे इसे 229 बीएचपी और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद इसे करीब 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसके प्रोडक्शन वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स को भी दिया जा सकता है। कंपनी की ओर से अभी इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया है। इसके बाद कई तरह के टेस्ट के बाद ही इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से ईवी5 को इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे सबसे पहले चीन के बाजार में लॉन्च कर सकती है और इसकी संभावित कीमत भी 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें