Hindi News
›
Automobiles News
›
hyundai india coo and md tarun garg on new verna 2023, features, design, booking future policies
{"_id":"641c288611a6a352060631f7","slug":"hyundai-india-coo-and-md-tarun-garg-on-new-verna-2023-features-design-booking-future-policies-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hyundai Verna 2023: नई वर्ना से हैं कंपनी को बड़ी उम्मीदें, सेडान कार पर ह्यूंदै के एमडी ने कही बड़ी बात","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Verna 2023: नई वर्ना से हैं कंपनी को बड़ी उम्मीदें, सेडान कार पर ह्यूंदै के एमडी ने कही बड़ी बात
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 23 Mar 2023 04:52 PM IST
भारत में एसयूवी सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके बाद भी कई ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें ऐसी कारें पसंद हैं जिसमें ज्यादा आराम, लग्जरी मिलती है। ऐसे ही लोगों के लिए ह्यूंदै की ओर से नई वर्ना को लॉन्च किया गया है। इस कार से कंपनी को काफी ज्यादा उम्मीद हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी के एमडी और सीओओ तरूण गर्ग को नई कार से क्या उम्मीदें हैं।
कितनी शानदार है वर्ना
कंपनी के एमडी और सीओओ तरूण गर्ग ने नई वर्ना के लॉन्च पर कहा कि यह सेडान हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण कार है। हमारे साथ ही यह ग्राहकों के लिए काफी शानदार कार साबित होगी। इसमें कई ऐसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं जो अपने सेगमेंट की अन्य कारों में नहीं मिलते। ऐसे में यह कार सेडान होने के बाद भी एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट को पसंद करने वालों को भी पसंद आएगी।
कितनी मिली बुकिंग
लॉन्च से पहले ह्यूंदै ने नई वर्ना के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले ही बुकिंग लेना शुरू किया था। कंपनी इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए और डीलरशिप के जरिए भी बुकिंग ले रही थी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्च से पहले करीब एक महीने में ही इस सेडान कार के लिए कंपनी को आठ हजार के आस-पास बुकिंग मिल चुकी हैं।
वर्ना से कंपनी को उम्मीदें
कंपनी के सीओओ और एमडी तरूण गर्ग ने बताया कि नई वर्ना एक शानदार कार है। इस कार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं और एसयूवी और हैचबैक की बढ़ती बिक्री के बीच भी ह्यूंदै की नई वर्ना सेडान सेगमेंट में काफी शानदार प्रदर्शन करेगी और पुरानी वर्ना के मुकाबले इसकी बिक्री दो गुना तक बढ़ सकती है।
डिजाइन भी है काफी खास
नई वर्ना को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें कनेक्टिड डीआरएल और रियर लाइट्स से कार के लुक को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही इसकी लंबाई को भी बढ़ाया गया है, जिसके बाद यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी कार बन गई है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा क्योंकि उन्हें सफर के दौरान ज्यादा जगह मिलेगी।
क्या सीएनजी में आएगी?
आज के समय में प्रमुख कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में सीएनजी को शामिल कर रही हैं। ह्यूंदै ने भी अपनी कई कारों में सीएनजी को शामिल किया है। लेकिन कंपनी के एमडी और सीओओ के मुताबिक वर्ना को सीएनजी के विकल्प के साथ नहीं लाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।