ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 11 Nov 2020 12:51 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) (TKM) ने कर्नाटक के बिदादी संयंत्र में श्रमिक संघ के धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार को तालाबंदी का एलान किया है। संयंत्र के एक कर्मचारी को निलंबित करने के विरोध में श्रमिक संघ के सदस्य संयंत्र के भीतर ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।
कंपनी के बिदादी परिसर में दो प्रॉडक्शन प्लांट हैं। इनकी स्थापित वार्षिक क्षमता 3.10 लाख वाहन है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "संयंत्र में अनुशासन के साथ कामकाज के लिए कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित स्वस्थ वातावरण रखने की हमारी कोशिशों के बावजूद एक कर्मचारी अनुशासनहीनता और अस्वीकार्य व्यवहार में संलिप्त पाया गया। उस कर्मचारी का अभद्र व्यवहार का पिछला रिकॉर्ड भी है। ऐसे में यह कंपनी की सेवा नीतियों और कानून का उल्लंघन है।"
कंपनी ने कहा कि इसके बाद कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ कंपनी के नियमों और उपयुक्त कानूनों के तहत पूछताछ लंबित है।
कंपनी ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की सेवा शर्तों के अनुरूप पूछताछ के दौरान कर्मचारी को सभी संभव अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कंपनी ने हड़ताल को बताया अवैध
मौजूदा समय में टीकेएम यूनियन अवैध तरीके से हड़ताल पर बैठ गई है। यूनियन के यह सदस्य गैर-कानूनी तरीके से कंपनी के परिसर में टिके हुए हैं और कोविड-19 दिशानिर्देशों की भी अनदेखी कर रहे हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा है कि मौजूदा अस्थिर माहौल की वजह से और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी को अगले आदेश तक तालाबंदी का एलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उपयुक्त हितधारकों के साथ संवाद जारी है जिससे मामले को सुलझाया जा सके।
सार
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा है कि मौजूदा अस्थिर माहौल की वजह से और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी को अगले आदेश तक तालाबंदी का एलान कर दिया है।
विस्तार
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) (TKM) ने कर्नाटक के बिदादी संयंत्र में श्रमिक संघ के धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार को तालाबंदी का एलान किया है। संयंत्र के एक कर्मचारी को निलंबित करने के विरोध में श्रमिक संघ के सदस्य संयंत्र के भीतर ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।
कंपनी के बिदादी परिसर में दो प्रॉडक्शन प्लांट हैं। इनकी स्थापित वार्षिक क्षमता 3.10 लाख वाहन है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "संयंत्र में अनुशासन के साथ कामकाज के लिए कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित स्वस्थ वातावरण रखने की हमारी कोशिशों के बावजूद एक कर्मचारी अनुशासनहीनता और अस्वीकार्य व्यवहार में संलिप्त पाया गया। उस कर्मचारी का अभद्र व्यवहार का पिछला रिकॉर्ड भी है। ऐसे में यह कंपनी की सेवा नीतियों और कानून का उल्लंघन है।"
कंपनी ने कहा कि इसके बाद कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ कंपनी के नियमों और उपयुक्त कानूनों के तहत पूछताछ लंबित है।
कंपनी ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की सेवा शर्तों के अनुरूप पूछताछ के दौरान कर्मचारी को सभी संभव अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कंपनी ने हड़ताल को बताया अवैध
मौजूदा समय में टीकेएम यूनियन अवैध तरीके से हड़ताल पर बैठ गई है। यूनियन के यह सदस्य गैर-कानूनी तरीके से कंपनी के परिसर में टिके हुए हैं और कोविड-19 दिशानिर्देशों की भी अनदेखी कर रहे हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा है कि मौजूदा अस्थिर माहौल की वजह से और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी को अगले आदेश तक तालाबंदी का एलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उपयुक्त हितधारकों के साथ संवाद जारी है जिससे मामले को सुलझाया जा सके।