06:02 PM, 06-Feb-2020
नया लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश
E-Verve ने नया लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
04:26 PM, 06-Feb-2020
हीरो का हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसके अलावा हाई-स्पीड सेगमेंट में Hero Electric ने एक नया स्कूटर AE-29 पेश किया। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। जिसके बाद यह 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
04:03 PM, 06-Feb-2020
Hero Electric ने पहली बार पेश किया Trike
भारत की इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी कंपनी Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) ने अपने दो नए प्रोडक्ट पेश किए हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली बार ट्राई बाइक Hero Electric trike AE-3 पेश किया है। इसकी रेंज 100 किमी तक होगी और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तक होगी।
03:54 PM, 06-Feb-2020
सेकंड जेनरेशन Creta SUV पेश
ऑटो एक्सपो में Hyundai ने अपनी सेकंड जेनरेशन Creta SUV (क्रेटा एसयूवी) पेश की। कंपनी ने एलान किया है कि यह नई एसयूवी इसी साल मार्च में लॉन्च कर दी जाएगी।
02:44 PM, 06-Feb-2020
Evolet की स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक Hawk
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Evolet अपने कई नई प्रोडक्ट पेश किए हैं। कंपनी एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक Hawk पेश की है। यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग पर यह 150 किलोमीटर तक चल सकती है।
02:10 PM, 06-Feb-2020
Volkswagen ने नई रेसिंग कार की झलक दिखाई
Volkswagen (फॉक्सवैगन) ने अपनी नई रेसिंग कार RACE POLO की झलक दिखाई है। इस गाड़ी में इल्केट्रॉनिक शिफ्ट एक्टुएटर दिया गया है जिससे गियर शिफ्ट बहुत जल्दी हो जाता है। इस कार में गियर शिफ्ट के दौरान ड्राइवर के बचाव के लिए खास सुरक्षा फीचर दिए गए हैं। यह कार रेसिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकती है।
01:35 PM, 06-Feb-2020
मर्सिडीज बेंज की फैमिली कार में खाना बनाएं!
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने ब्रांड न्यू मॉडल V Class Marco Polo से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसे एक फैमिली कार बताया है। खास बात यह है कि कार में एर्गोनोमिक रूफ दिया गया है, जिससे आप गाड़ी चलने के दौरान खाना भी बना सकते हैं।
01:04 PM, 06-Feb-2020
मारुति की Vitara Brezza 2020 फेसलिफ्ट लॉन्च
Auto Expo 2020 के दूसरे दिन मारूति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Vitara Brezza 2020 Facelift (विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट) लॉन्च हो गई। खास बात यह है कि नई विटारा ब्रेजा पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे।
12:48 PM, 06-Feb-2020
इलेक्ट्रिक ऑटो में इनबिल्ट जीपीएस
Evolet इलेक्ट्रिक ऑटो का कॉर्गो मॉडल भी पेश किया गया है। खास बात यह है कि पैसेंजर और कॉर्गो दोनों वाहन में इनबिल्ट जीपीएस नेविगेशन दिया गया है और साथ ही टीएफटी डिस्प्ले भी मुहैया कराया गया है।
12:23 PM, 06-Feb-2020
Evolet का इलेक्ट्रिक ऑटो, 120 KM की रेंज
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Evolet अपने कई नई प्रोडक्ट पेश किए हैं। कंपनी ने व्यावसायिक तीन पहिया वाहन की श्रेणी में इलेक्ट्रिक ऑटो पेश किया है। इसे पैसेंजर व्हीकल और कार्गो व्हीकल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी पैक है जो 2 घंटे में चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्जिंग पर यह ऑटो 120 किलोमीटर चलता है। ऑटो की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
12:04 PM, 06-Feb-2020
Piaggio का नया स्कूटर
ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन Piaggio ने अपने नए स्कूटर SXR 160 से पर्दा उठाया है। यह एक हाई परफॉर्मेंस मैक्सी-स्कूटर है। SXR 160 स्कूटर लुक के मामले में कंपनी की मौजूदा बाइक Aprilia से काफी प्रभावित दिखती है।
11:54 AM, 06-Feb-2020
इलेक्ट्रिक बस होगी पेश
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीक्लस खासा आकर्षण का केंद्र हैं। इलेक्ट्रिक कार के बाद अब इलेक्ट्रिक बस भी पेश की जाएगी। Olectra Ebus (ओलेक्ट्रा ई-बस) की लॉन्चिंग पर रहेगी नजर।
11:13 AM, 06-Feb-2020
दलेर मेहंदी ने चलाया Raptor
प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी भी ऑटो एक्सपो में पहुंचे हैं। वे चीन की मोटरसाइकिल कंपनी Raptor के स्टॉल पर नजर आए जहां उन्होंने क्रूज बाइक Raptor के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
11:05 AM, 06-Feb-2020
कम हैं चीन के नागरिक
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑटो एक्सपो में चीन के नागरिकों की संख्या कम है। ग्रेट वाल मोटर्स के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग एचएस बरार ने बताया, "चीन से एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आनेवाला था लेकिन हमने उनकी ट्रिप कैंसल कर दी। चीन से आए कंपनी के साथियों का दर्शकों के साथ बातचीत को सीमित कर दिया गया है।"
10:17 AM, 06-Feb-2020
Auto Expo 2020: दूसरे दिन ऑटो एक्सपो में इन शानदार गाड़ियों को किया शोकेस
Auto Expo 2020 दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद शुक्रवार से यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा। दूसरे दिन गुरुवार को मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza 2020 और क्रॉसओवर कार S-Cross से पर्दा हटाया। दोनों गाड़ियों को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इसके अलावा एमजी मोटर ने MG Hector Plus पर से पर्दा उठाया, जिसे इस साल के मध्य तक उतारा जाएगा। इसके अलावा Kia Seltos X-Line के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने बटोरी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सेकंड जेनरेशन क्रेटा पर से पर्दा उठाया। इन सबके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक, पियाजियो ने देश का सबसे बड़े इंजन के साथ अप्रीलिया एसएक्सआर 160 स्कूटर लॉन्च किया। अमर उजाला की टीम भी लगोतार दो दिनों से Auto Expo में मौजूदा है और हम आपको मोटर शो की हर जानकारी दे रहे हैं, पढ़ें गुरुवार को दिनभर के सभी अपडेट्स।