विज्ञापन

Auto Expo 2020: दूसरे दिन ऑटो एक्सपो में इन शानदार गाड़ियों को किया शोकेस

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 06 Feb 2020 06:03 PM IST
Auto Expo Day 2 Live Updates: Auto Expo 2020 Delhi India mahindra tata motors maruti suzuki
Auto Expo 2020 E-Verve Electric Scooter - फोटो : Auto Expo

खास बातें

 Auto Expo 2020: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोटर वाहनों की प्रदर्शनी Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) का गुरुवार को दूसरा दिन था।  है। दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद शुक्रवार से यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा। दूसरे दिन गुरुवार को मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza 2020 और क्रॉसओवर कार S-Cross से पर्दा हटाया। दोनों गाड़ियों को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इसके अलावा एमजी मोटर ने MG Hector Plus पर से पर्दा उठाया, जिसे इस साल के मध्य तक उतारा जाएगा। इसके अलावा Kia Seltos X-Line के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने बटोरी। वहीं पहले दिन 15 से भी ज्यादा कंपनियों की तरफ से करीब 40 गाड़ियां पेश की गईं।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

06:02 PM, 06-Feb-2020

नया लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश

 E-Verve ने नया लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। 


 
04:26 PM, 06-Feb-2020

हीरो का हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके अलावा हाई-स्पीड सेगमेंट में Hero Electric ने एक नया स्कूटर AE-29 पेश किया। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। जिसके बाद यह 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। 

04:03 PM, 06-Feb-2020

Hero Electric ने पहली बार पेश किया Trike

भारत की इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी कंपनी Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) ने अपने दो नए प्रोडक्ट पेश किए हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली बार ट्राई बाइक Hero Electric trike AE-3 पेश किया है। इसकी रेंज 100 किमी तक होगी और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तक होगी। 


 
विज्ञापन
03:54 PM, 06-Feb-2020

सेकंड जेनरेशन Creta SUV पेश

ऑटो एक्सपो में Hyundai ने अपनी सेकंड जेनरेशन Creta SUV (क्रेटा एसयूवी) पेश की। कंपनी ने एलान किया है कि यह नई एसयूवी इसी साल मार्च में लॉन्च कर दी जाएगी। 

02:44 PM, 06-Feb-2020

Evolet की स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक Hawk

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Evolet अपने कई नई प्रोडक्ट पेश किए हैं। कंपनी एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक Hawk पेश की है। यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग पर यह 150 किलोमीटर तक चल सकती है। 

02:10 PM, 06-Feb-2020

Volkswagen ने नई रेसिंग कार की झलक दिखाई

Volkswagen (फॉक्सवैगन) ने अपनी नई रेसिंग कार RACE POLO की झलक दिखाई है। इस गाड़ी में इल्केट्रॉनिक शिफ्ट एक्टुएटर दिया गया है जिससे गियर शिफ्ट बहुत जल्दी हो जाता है। इस कार में गियर शिफ्ट के दौरान ड्राइवर के बचाव के लिए खास सुरक्षा फीचर दिए गए हैं। यह कार रेसिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकती है। 

विज्ञापन
01:35 PM, 06-Feb-2020

मर्सिडीज बेंज की फैमिली कार में खाना बनाएं!

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने ब्रांड न्यू मॉडल V Class Marco Polo से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसे एक फैमिली कार बताया है। खास बात यह है कि कार में एर्गोनोमिक रूफ दिया गया है, जिससे आप गाड़ी चलने के दौरान खाना भी बना सकते हैं। 

01:04 PM, 06-Feb-2020

मारुति की Vitara Brezza 2020 फेसलिफ्ट लॉन्च

 Auto Expo 2020 के दूसरे दिन मारूति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी  Maruti Vitara Brezza 2020 Facelift (विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट) लॉन्च हो गई। खास बात यह है कि नई विटारा ब्रेजा पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। 



 
12:48 PM, 06-Feb-2020

इलेक्ट्रिक ऑटो में इनबिल्ट जीपीएस

Evolet इलेक्ट्रिक ऑटो का कॉर्गो मॉडल भी पेश किया गया है। खास बात यह है कि पैसेंजर और कॉर्गो दोनों वाहन में इनबिल्ट जीपीएस नेविगेशन दिया गया है और साथ ही टीएफटी डिस्प्ले भी मुहैया कराया गया है। 



 
12:23 PM, 06-Feb-2020

Evolet का इलेक्ट्रिक ऑटो, 120 KM की रेंज

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Evolet अपने कई नई प्रोडक्ट पेश किए हैं। कंपनी ने व्यावसायिक तीन पहिया वाहन की श्रेणी में इलेक्ट्रिक ऑटो पेश किया है। इसे पैसेंजर व्हीकल और कार्गो व्हीकल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी पैक है जो 2 घंटे में चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्जिंग पर यह ऑटो 120 किलोमीटर चलता है। ऑटो की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। 




12:04 PM, 06-Feb-2020

Piaggio का नया स्कूटर

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन Piaggio ने अपने नए स्कूटर SXR 160 से पर्दा उठाया है। यह एक हाई परफॉर्मेंस मैक्सी-स्कूटर है। SXR 160 स्कूटर लुक के मामले में कंपनी की मौजूदा बाइक Aprilia से काफी प्रभावित दिखती है।  

11:54 AM, 06-Feb-2020

इलेक्ट्रिक बस होगी पेश

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीक्लस खासा आकर्षण का केंद्र हैं। इलेक्ट्रिक कार के बाद अब इलेक्ट्रिक बस भी पेश की जाएगी। Olectra Ebus (ओलेक्ट्रा ई-बस) की लॉन्चिंग पर रहेगी नजर। 

11:13 AM, 06-Feb-2020

दलेर मेहंदी ने चलाया Raptor

प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी भी ऑटो एक्सपो में पहुंचे हैं। वे चीन की मोटरसाइकिल कंपनी Raptor के स्टॉल पर नजर आए जहां उन्होंने क्रूज बाइक Raptor के साथ तस्वीरें खिंचवाई। 

11:05 AM, 06-Feb-2020

कम हैं चीन के नागरिक

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑटो एक्सपो में चीन के नागरिकों की संख्या कम है। ग्रेट वाल मोटर्स के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग एचएस बरार ने बताया, "चीन से एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आनेवाला था लेकिन हमने उनकी ट्रिप कैंसल कर दी। चीन से आए कंपनी के साथियों का दर्शकों के साथ बातचीत को सीमित कर दिया गया है।" 
 
10:17 AM, 06-Feb-2020

Auto Expo 2020: दूसरे दिन ऑटो एक्सपो में इन शानदार गाड़ियों को किया शोकेस

Auto Expo 2020 दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद शुक्रवार से यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा। दूसरे दिन गुरुवार को मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza 2020 और क्रॉसओवर कार S-Cross से पर्दा हटाया। दोनों गाड़ियों को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इसके अलावा एमजी मोटर ने MG Hector Plus पर से पर्दा उठाया, जिसे इस साल के मध्य तक उतारा जाएगा। इसके अलावा Kia Seltos X-Line के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने बटोरी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सेकंड जेनरेशन क्रेटा पर से पर्दा उठाया। इन सबके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक, पियाजियो ने देश का सबसे बड़े इंजन के साथ अप्रीलिया एसएक्सआर 160 स्कूटर लॉन्च किया। अमर उजाला की टीम भी लगोतार दो दिनों से Auto Expo में मौजूदा है और हम आपको मोटर शो की हर जानकारी दे रहे हैं, पढ़ें गुरुवार को दिनभर के सभी अपडेट्स। 
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें