रामपुर। डीसीडीएफ की जमीन चेयरमैन ने ही खुर्दबुर्द कराई। कीमती जमीन पर अवैध कब्जे भी उन्होंने ही कराए। संपत्ति की सुरक्षा में भी लापरवाही बरती गई है। जांच रिपोर्ट में चेयरमैन को दोषी माना है। कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट ज्वाइंट रजिस्ट्रार को भेज दी गई है।
माला रोड पर डीसीडीएफ की करीब 23 एकड़ जमीन है। कुछ हिस्से पर कोल्ड स्टोर भी है जो काफी पहले बंद हो चुका है। खाली पड़ी जमीन पर कई साल से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। कब्जों का मामला कई बार सुर्खियों में आ चुका है। कई बार कब्जे लेकर लोग आपस में भी भिड़ चुके हैं। नगर विकास मंत्री मुहम्मद आजम खां ने कुछ दिन पहले विकास कार्यों की समीक्षा की थी। उन्होंने डीसीएफ की जमीन की भी जांच के आदेश दिए थे। सहायक निबंधक ने अपर जिला सहकारी अधिकारी से जांच कराई। जांच में डीसीएफ के चेयरमैन को दोषी पाया गया है। रिपोर्ट में कहा है चेरयमैन ने ही डीसीएफ की जमीन खुर्द-बुर्द कराई। जमीन पर नाजायज कब्जे भी चेयरमैन ने ही कराए। संपत्ति की देखरेख मेें भी लापरवाही बरती गई है। एआर मुहम्मद असलम खां ने बताया जांच में चेयरमैन मुहम्मद अहसान दोषी पाए गए हैं। कार्रवाई के लिए ज्वाइंट रजिस्ट्रार को जांच रिपोर्ट भेज दी है।